हॉलीवुड फिल्म 'कॉल सेंटर' में दिखेंगे सुनील शेट्टी, सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म
बॉलीवुड में कई हिट फिल्म देने के बाद सुनील शेट्टी अब हॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। सुनील ने अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म से सुनील का लुक भी लीक हो चुका है। यकीनन यह सुनील के साथ-साथ उनके फैन्स के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित होगी। सुनील इसमें पुलिस वाले के किरदार में दिखाई देंगे।
फिल्म का टाइटल होगा 'कॉल सेंटर'
जानकारी के मुताबिक, सुनील की आने वाली फिल्म का टाइटल 'कॉल सेंटर' है। इसकी शूटिंग का हिस्सा सुनील पिछले महीने हैदराबाद में बने थे। इस फिल्म को अमेरिकन-चाइनीस फिल्ममेकर जैफरी चिन डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें सुनील, सिख पुलिसवाले के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। कथित तौर पर यह फिल्म एक मल्टीमिलियन-डॉलर कॉल सेंटर घोटाले की सच्ची कहानी पर आधारित है जिसका पर्दाफाश एक भारतीय पुलिस वाले ने किया था।
पुलिसवाले के किरदार में होंगे सुनील- सोर्स
फिल्म से जु़ड़े एक सोर्स ने बताया, "इसकी कहानी चार लोगों के ईर्द-गिर्द घूमती है जो भारत में एक कॉल सेंटर में काम करते हैं और यूएस-बेस्ड एक कपंनी में 381 मिलियन डॉलर की लूट को अंजाम दिया था।" सोर्स ने आगे बताया, "इसकी जांच में अमेरिकन एंजेसीज शामिल थीं, लेकिन एक भारतीय पुलिसवाले ने इस केस का पर्दाफाश किया था।" इसी पुलिसवाले के किरदार में सुनील, 'कॉल सेंटर' में नज़र आने वाले हैं।
सेट से वायरल हुआ सुनील का लुक
फिल्म के सेट से जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें सुनील काली रंग की पगड़ी के साथ-साथ पुलिसवाले की यूनीफॉर्म में नज़र आ रहे हैं। तस्वीरों में सुनील काफी फिट दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली जाएगी। फिल्म को मुख्यत: अंग्रेजी भाषा में शूट किया जा रहा है, लेकिन इसे हिंदी और तेलुगू में भी रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म के सेट पर सुनील
इन फिल्मों का भी हिस्सा हैं सुनील
सुनील के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह सुपरस्टार तमिल फिल्म 'दरबार' में दिखाई देंगे। इसके अलावा सुनील, 'मराक्कार: द लायन ऑफ द अरेबियन सी' में भी दिखेंगे। इसमें सुनील के साथ मोहनलाल भी दिखाई देंगे। इसके अलावा सुनील बॉलीवुड फिल्म 'मुंबई सागा' का भी हिस्सा हैं। इसे संजय गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं। 'मुंबई सागा' में सुनील के अलावा जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, गुलशन ग्रोवर, प्रतीक बब्बर और रोहित रॉय भी हैं।