
सुनिधि चौहान बॉलीवुड की गुटबाजी पर बोलीं- मुझे कई फिल्मों में गाने के पैसे नहीं मिले
क्या है खबर?
सुनिधि चौहान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्हाेंने कई हिट और सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी है।
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली गायिकाओं में शुमार सुनिधि यूं तो खुलकर कम ही बात करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में संगीत की दुनिया में होने वाली गुटबाजी पर बात की।
सुनिधि ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ कि उन्हें उनके काम का मेहनताना नहीं मिला।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं सुनिधि।
जीि
गुटबाजी से आप बच नहीं सकते- सुनिधि
एक हालिया इंटरव्यू में सुनिधि से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड माफिया ही इंडस्ट्री की चीजों को नियंत्रित करता है। इस पर उन्हाेंने जवाब दिया, "यह हर जगह मौजूद है। गुटबाजी पुरस्कार समारोहों से लेकर संगीत जगत, फिल्मों और रिएलिटी शोज तक में मौजूद है। यह ऐसी चीज है, जिससे आप बच नहीं सकते। आप बसअपना काम करते रहें और अगर आप इसमें शामिल होना चाहते हैं तो चीजों को ठीक करने की कोशिश करें।"
भुगतान
"कई बार मार लिए जाते हैं गायकों के पैसे"
सुनिधि ने बताया कि कई बार गाना रिकॉर्ड करने के बाद गायकों को पैसे नहीं दिए जाते हैं। उन्होंने कहा, "जब आपका कद ऊंचा हो जाता है तो उन्हें आपको भुगतान करना पड़ता है, क्योंकि आप कह सकते हैं कि जब आप मुझे पैसे देंगे तो ही मैं गाऊंगी, लेकिन जब आप खुद ही पहले गाना चाहते हैं और पैसे की चिंता नहीं करते तो यह एक विकल्प है और आप भुगतान न मिलने का दोष नहीं दे सकते।"
खुलासा
काम के पैसे न मिलने पर सुनिधि ने कही ये बात
सुनिधि बोलीं, "कई बार ऐसा होता है कि एक गाना कई गायकों के साथ बनाया जाता है और फिर निर्माता एक को चुन लेते हैं और बाकी को खाली हाथ छोड़ दिया जाता है। मुझे कई फिल्मों के लिए पैसे नहीं मिले और आज भी ऐसा हो जाता है। आप किसी के अहंकार को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते क्योंकि हर कोई आपकी तरह नहीं सोचता। वे यह भी नहीं समझ सकते कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं।"
लोकप्रियता
दुनियाभर में लोकप्रिय हैं सुनिधि
सुनिधि ने सोनू निगम के गुटबाजी वाले बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ ही लोग हैं, जिन्हें आगे बढ़ाया जाता है।
अपनी सुरीली आवाज के लिए मशहूर सुनिधि की दुनियाभर में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
उन्होंने 1996 में फिल्म 'शस्त्र' से बॉलीवुड में अपनी गायकी की शुरुआत की थी। सुष्मिता सेन पर फिल्माए गए 'महबूब मेरे' से लेकर कैटरीना कैफ के 'कमली कमली' जैसे कई हिट गाने सुनिधि ने ही गाए हैं।