
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिली नई 'अंजलि', इस अभिनेत्री ने ली जगह
क्या है खबर?
सब टीवी का सबसे लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। हालांकि, कुछ समय से शो कई वजहों से सुर्खियों में बना हुआ है।
हाल ही में खबर आई थी कि अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नेहा मेहता ने इसे छोड़ने का फैसला कर लिया है। इस खबर ने फैंस को थोड़ा निराश कर दिया था।
हालांकि, अब खबर आई है कि शो को अपनी नई 'अंजलि' मिल गई है।
रिप्लेस
सुनैना ने किया नेहा मेहता को रिप्लेस
बॉलीवड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी अभिनेत्री सुनैना फौजदार ने शो में नेहा मेहता की जगह ली है। रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने बीते रविवार से शो में अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरु कर दी है।
हालांकि, कोरोना वायरस के इस काल में शूट को लेकर मेकर्स ने सेट पर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है।
दरअसल, 'तारक मेहता...' में बड़ी स्टार कास्ट देखने को मिलती है। इसी कारण सेट पर खास सावधानी बरती जा रही है।
बड़ा फैसला
12 सालों से शो का हिस्सा थीं नेहा मेहता
बता दें कि नेहा मेहता शो की शुरुआत से ही यानी पिछले 12 सालों से इस शो का हिस्सा हैं। ऐसे में उनका अचानक इसे छोड़ने का फैसला लेना हर किसी के लिए बड़ा झटका है।
हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर अटल हैं।
कहा जा रहा है कि नेहा को कई दूसरे प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स मिल गए हैं, जिसकी वजह से उन्होंने इस शो से किनारा कर लिया।
जानकारी
इन शोज में भी नजर आ चुकी हैं सुनैना
सुनैना के अभिनय करियर की बात करें तो उन्हें खासतौर पर 'कुबूल है', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'अदालत', 'लाल इश्क', 'बेलन वाली बहू' और 'डोली अरमानों की' जैसे लोकप्रिय टीवी शोज के लिए जाना जाता है।
कास्ट
गुरचरण सिंह से भी छोड़ा शो
नेहा से पहले रौशन सिंह सोढी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरचरण सिंह ने भी शो से किनारा कर लिया है। उनके बाद इसमें अभिनेता बलविंदर सिंह सूरी को सोढी की भूमिका निभाते हुए देखा जा रहा है।
हालांकि, अब धीरे-धीरे दर्शकों ने बलविंदर सिंह को भी इस किरदार में पसंद करना शुरु कर दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि सुनैना भी जल्द ही अपने अभिनय से अंजलि के रूप में दर्शकों के दिलों में नई जगह बना लेंगी।