फिल्म 'इनसिडियस' के प्रोड्यूसर ने 'RRR' को बताया ऑस्कर का हकदार, ट्वीट कर कही ये बात
क्या है खबर?
साउथ निर्देशक एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का चार्म थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बीते दिनों, भारतीय फिल्म 'RRR' ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में नामांकन हासिल किए, वहीं अब दुनियाभर के फिल्मी दिग्गजों से तारीफें बटोर रही है।
हाल ही में हॉलीवुड फिल्मों के निर्माता जेसन ब्लम ने 'RRR' को ऑस्कर का हकदार बताया है।
बता दें, जेसन ने 21वीं सदी में बनी कुछ प्रतिष्ठित हॉरर फिल्मों का निर्माण किया है।
सोशल मीडिया
जेसन ने ट्वीट में लिखी यह बात
जेसन ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'फिल्म 'RRR' को ही सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। मेरी बात को नोट कर लें। अगर मैं सही निकला तो मैं अपनी इस बात के लिए खुद को खुद ही ऑस्कर अवॉर्ड दूंगा।'
जेसन के ट्वीट पर कमेंट कर कई अन्य फिल्म निर्माताओं और प्रशंसकों ने सहमति जताई।
वहीं कुछ प्रशंसक यह अनुमान लगा रहे हैं कि जेसन जल्द ही राजामौली के साथ मिलकर हॉरर फिल्म बनाएंगे।
जानकारी
कौन है जेसन?
बता दें कि जेसन, प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस 'ब्लमहाउस' के फाउंडर हैं।
जेसन, कम बजट की हॉरर फिल्मों का निर्माण करने में माहिर हैं।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी', 'इनसिडियस', 'हश', 'व्हिपलैश', 'गेट आउट', 'हैलोवीन', 'द ब्लैक फोन' और 'M3GAN' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
उनकी तीन फिल्मों को ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नामांकित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, उन्होंने दो एमी अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं।
अवॉर्ड्स
ऑस्कर और BAFTA के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुकी है 'RRR'
गोल्डन ग्लोब के अलावा 'RRR' ऑस्कर और BAFTA के लिए भी शॉर्टलिस्ट की गई है। ऑस्कर में फिल्म के गाने 'नाटु-नाटु' को बेस्ट म्यूजिक (ऑरिजिनल सॉन्ग) की श्रेणी में नामांकित किया गया है।
BAFTA में यह 'फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज' श्रेणी में शामिल हुई है।
दोनों पुरस्कारों के फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा बाकी है।
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी 'RRR' बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म, बेस्ट विजुअल इफेक्ट और बेस्ट सॉन्ग के लिए नामांकित हुई है।
कहानी
कुछ ऐसी है 'RRR' की कहानी
24 मार्च, 2022 को रिलीज हुई 'RRR' आजादी के पहले के दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित फिल्म है।
राजामौली की यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी।
फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन ने कैमियो किया था।
फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक रूप से नहीं भेजे जाने के बाद राजामौली ने इसके लिए ऑस्कर के लिए कैंपेन भी शुरू किया था।
बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के डाटा के हिसाब से RRR ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 903.68 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं विदेशों में फिल्म ने कुल 221.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
तेलुगू में फिल्म ने 428.27 करोड़, हिंदी में 265.42 करोड़, तमिल में 58.48 करोड़, मलयालम में 18.41 करोड़ और कन्नड़ में 1.52 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 1,125 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है।