क्या भाजपा से समर्थन पा रहे हैं राजामौली? दिया यह जवाब
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' की दुनियाभर में चर्चा रही। विदेश में फिल्म की सिनेमाई तत्वों पर खूब बात हुई और विदेशी दर्शकों ने इसका गाना 'नाटू-नाटू' खूब पसंद किया। वहीं भारत में फिल्म में शामिल इतिहास और पौराणिकता की खूब चर्चा हुई। फिल्म में रामचरण और आलिया भट्ट के किरदार को राम और सीता के रूप में दिखाया गया। ऐसे में राजामौली पर देश की दक्षिणपंथी भावनाओं की ओर झुकाव का आरोप लगा। अब उन्होंने इसपर जवाब दिया है।
राजामौली ने किया आरोपों का खंडन
राजामौली पर भारतीय जनता पार्टी के एजेंडा को सपोर्ट करने का आरोप लगा था। इसपर सफाई देते हुए राजामौली ने एक पुरानी घटना को याद किया और बताया कि कैसे एक समय उनकी फिल्म से भाजपा नेताओं को आपत्ति थी। राजामौली ने कहा कि न ही वह दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थन करते हैं न ही लिबरल लोगों का, वह सिर्फ दर्शकों की भावनात्मक जरूरतों को पूरा करते हैं।
जब भाजपा नेता ने दी थी धमकी
द न्यूयॉर्कर से बातचीत में राजामौली ने बताया कि 2020 में जब फिल्म के पोस्टर में जूनियर एनटीआर के किरदार को एक मुस्लिम टोपी में दिखाया गया था तो उन्हें धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने कहा, "एक भाजपा नेता ने धमकी दी थी कि अगर टोपी नहीं हटाई गई तो RRR दिखाने वाले सिनेमाघरों में आग लगा देंगे और मेरी सड़क पर पिटाई करेंगे। ऐसे में लोग खुद तय कर लें कि मैं भाजपा का समर्थक हूं कि नहीं।"
कभी किसी एजेंडा के लिए नहीं बनाया गया दबाव
राजामौली से पूछा गया कि क्या उनपर किसी एजेंडा का दबाव रहा है। इसपर उन्होंने बताया कि उनपर कभी ऐसा कोई दबाव नहीं बनाया गया है। उनसे कभी किसी ने किसी खास एजेंडा पर फिल्म बनाने के लिए नहीं कहा। इससे उलट हर पक्ष के लोगों को समय-समय पर उनकी फिल्मों से आपत्ति रही है। उन्होंने कहा, "अगर समाज में किसी तरह की भावना बढ़ी है तो वैसी फिल्में भी आती हैं, लेकिन मैं इससे दूर रहता हूं।"
दुनियाभर में है RRR की चर्चा
'RRR' पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। यह दो स्वतंत्रता सेनानियों की बहादुरी पर आधारित शानदार पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इनके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, श्रिया शरन और अजय देवगन भी नजर आए थे। फिल्म का गाना 'नाटू-नाटू' के लिए संगीतकार एमएम कीरवानी को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिल चुका है। यह गाना ऑस्कर के लिए भी नामांकित हुआ है।