राजामौली से मिले नेटफ्लिक्स के CEO टेड सारंडोस, 'बाहुबली' पर वेब सीरीज के कयास
शनिवार को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' का पहला पोस्टर और टीजर जारी किया गया। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के टीजर लॉन्च के दौरान नेटफ्लिक्स के ग्लोबल हेड टेड सारंडोस भी मौजूद थे। उन्होंने भंसाली की इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर उनसे बातचीत की। इसके अलावा टेड की एक अन्य मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा। 'हीरामंडी' के कार्यक्रम के बाद टेड ने फिल्ममेकर एसएस राजामौली से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नई चर्चा शुरू हो गई है।
'बाहुबली' पर वेब सीरीज के लिए हुई मुलाकात?
'हीरामंडी' के कार्यक्रम के बाद एसएस राजामौली टेड से मिले। दोनों की मुलाकात ने मीडिया का ध्यान खींचा। इससे पहले राजामौली नेटफ्लिक्स के साथ 'बाहुबली' पर आधारित वेब सीरीज बना रहे थे। हालांकि, यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी। अब दोनों की मुलाकात ने इस चर्चा को फिर हवा दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुलाकात इसी प्रोजेक्ट पर विचार करने के लिए हुई है और प्रशंसकों को जल्द अच्छी खबर मिल सकती है।
70 प्रतिशत शूटिंग के बाद बंद हो गया था प्रोजेक्ट
नेटफ्लिक्स के साथ राजामौली वेब सीरीज 'बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग' बना रहे थे। यह प्रोजेक्ट सुर्खियों में था। इस सीरीज में मृणाल ठाकुर और राहुल बोस के मुख्य भूमिका में होने की खबर थी। हैदराबाद में इस सीरीज की शूटिंग भी चल रही थी, लेकिन करीब 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। इसपर एक बड़ी रकम भी खर्च की जा चुकी थी। निर्माताओं ने इसके बंद होने की कोई वजह नहीं बताई थी।
'बाहुबली' फैंचाइज ने तोड़े कई रिकॉर्ड
राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' 2015 में आई थी। इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद 'बाहुबली 2' 2017 में रिलीज हुई थी। 'बाहुबली' के क्लाइमैक्स ने हर किसी में उत्सुकता जगा दी थी कि बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा। इसलिए जब 'बाहुबली 2' आई तो दर्शक फिल्म देखने टूट पड़े और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'RRR' के लिए सुर्खियों में हैं राजामौली
राजामौली इन दिनों अपनी फिल्म 'RRR' के लिए चर्चा में हैं। फिल्म का गाना 'नाटू-नाटू' बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर के लिए नामांकित हुआ है। पिछले साल मार्च में आई इस फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में आलिया भट्ट, श्रिया शरन और अजय देवगन भी नजर आए थे। फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रही और गोल्डन ग्लोब समेत कई पुरस्कार भी अपने नाम किए। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वेब सीरीज 'हीरामंडी' से भंसाली अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख नजर आएंगी। भंसाली ने इसे अपने करियर में अब तक का सबसे मुश्किल प्रोजेक्ट बताया है।