
बिग बॉस-12: जेल की सजा के लिए श्रीसंत लेंगे रोमिल, सुरभि का नाम!
क्या है खबर?
बिग बॉस 12 के घर में गुरुवार को एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में सुरभि के कई तीखे सवालों के जवाब दीपक व दीपिका ने दिए।
इस टास्क में श्रीसंत की टीम विजयी हुई है। शुक्रवार को जीतने वाली टीम को एक विशेष अधिकार मिलने वाला है, जिसके बाद बिग बॉस के घर का माहौल एक बार फिर से गरमाया हुआ दिखाई देगा।
श्रीसंत
श्रीसंत लेंगे सुरभि-रोमिल का नाम
टास्क में जीती हुई टीम को आज बिग बॉस द्वारा एक विशेष अधिकार दिया जाएगा।
अधिकार का इस्तेमाल कर जीतने वाली टीम इस बार की कालकोठरी की सजा के पात्रों के नाम को तय करेगी।
शुक्रवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि श्रीसंत सजा के पात्रों को चुनेंगे।
श्रीसंत इनमें से एक नाम सुरभि का लेंगे तो दूसरा नाम रेमिल का होगा। तीसरा नाम किसका होगा ये एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।
ट्विटर पोस्ट
श्रीसंत चुनेंगे कालकोठरी की सजा के पात्र
.@sreesanth36 has got his hands on the Kaal Kothri's key and has a special power to choose contestants for the punishment! Tune in tonight at 9 PM and watch the chaos unfold. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/W1fTi0oiIl
— COLORS (@ColorsTV) December 14, 2018
सुरभि
सुरभि-श्रीसंत का होगा झगड़ा
सुरभि का नाम लेने के बाद एक बार फिर सुरभि-श्रीसंत का झगड़ा देखने को मिलेगा।
श्रीसंत सुरभि को बताएंगे कि बुधवार के एपिसोड में जिस तरह से सुरभि ने कहा था कि वह घर की कप्तान हैं तो उनके आदेशों का पालन करना ही होगा, वो गलत था।
इसके अलावा रोमिल ये कहते हुए दिखेंगे कि श्रीसंत को दुश्मनी निभाना बहुत अच्छे से आता है। करणवीर, श्रीसंत को कहेंगे कि कालकोठरी की सजा के लिए वह उनका नाम न लें।
दीपिका
घर के बाहर रोमिल से दीपिका नहीं रखेंगी दोस्ती
पिछले एपिसोड में टास्क के दौरान दीपक ठाकुर व दीपिका से सुरभि ने सवाल किए थे।
सुरभि ने दीपक से सवाल किया था कि इस घर में किसका वजूद नहीं है; जिसके जवाब में वह दीपिका का नाम लेते हैं, जबकि इस सवाल के जवाब में दीपिका ने करणवीर का नाम लिया था।
जब सुरभि ने दीपिका से पूछा कि वह कौन सदस्य होगा जिससे वह घर के बाहर दोस्ती नहीं रखना चाहेंगी तो दीपिका, रोमिल का नाम लेती हैं।