क्या 2024 से पहले रिलीज नहीं होगा 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन?
पिछले दिनों नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय कोेरियाई सीरीज 'स्क्विड गेम' के प्रशंसक इस खबर से फूले नहीं समा रहे थे कि इसके दूसरे सीजन की तैयारी चल रही है। तभी से प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहा था कि 'स्क्विड गेम 2' रिलीज कब होगी, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे प्रशंसक बेशक मायूस हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि फिलहाल दूसरे सीजन के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना होगा। आइए पूरी खबर जानते हैं।
नया सीजन बनने में लगेगा समय
दर्शक इस इंतजार में थे कि दूसरा सीजन अगले साल आएगा, लेकिन डिजिटल स्पाई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह थ्रिलर सीरीज 2023 या 2024 तक दर्शकों के बीच आएगी। 'स्क्विड गेम' को बनने में पूरे दो साल लगे थे। नए सीजन को बनने में अभी वक्त लगेगा। इसके प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू नहीं हुआ है और ना ही अभी तक सीजन 2 की घोषणा नेटफ्लिक्स ने की है। 'स्क्विड गेम 2' का काम अभी काफी शुरुआती स्तर पर है।
सीरीज के निर्माता ने कही थी ये बात
'स्क्विड गेम' के निर्माता और लेखक ह्वांग डोंग-हुकू ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था, "शो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है, इसलिए कहीं ना कहीं इसके दूसरे सीजन को लेकर दबाव तो है ही।" उन्होंने कहा, "दर्शकों की बेसब्री और मांग देखते हुए मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। लिहाजा मैं इसके दूसरे सीजन पर विचार कर रहा हूं। फिलहाल इसे लेकर योजना बनाई जा रही है। जल्द ही आपको इससे जुड़ी जानकारी मिलेगी।"
'स्क्विड गेम 2' में होगी अभिनेता ली जंग-जे की वापसी
ह्वांग डोंग-हुकू ने आगामी सीजन के बारे में खास जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि पहले सीजन के मुख्य अभिनेता ली जंग-जे नए सीजन में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। निर्माता ने कहा, "मुझे लगता है कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी कि नया सीजन कैसा और कब आने वाला है। बस मैं यह वादा कर सकता हूं कि ली जंग-जे शो में धमाकेदार वापसी करेंगे। उनका किरदार दुनिया के लिए कुछ करेगा।"
कुछ ऐसी है 'स्क्विड गेम' की कहानी
स्क्विड गेम में कुल नौ एपिसोड हैं। इस सीरीज की कहानी ऐसे लोगों पर आधारित हैं, जो कर्ज में डूबे हुए हैं। इसमें 456 लोग दिखाए गए हैं, जो कर्ज के जाल में बुरी तरह फंसे हुए हैं। इन्हें पैसों का लालच देकर एक गेम में भाग लेने के लिए कहा जाता है। खेल में एक के बाद एक लोग मारे जाते हैं। आखिर में बचने वाला विजेता बनता है, जिसे 45.6 बिलियन साउथ कोरियन वॉन का इनाम मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
'स्क्विड गेम' 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आई थी। भारत में यह सीरीज हिंदी में डब करके रिलीज हुई थी। इस कोरियाई शो को रिलीज होने के एक महीने से भी कम समय में रिकॉर्ड 111 मिलियन (11 करोड़ 10 लाख) दर्शकों ने देखा था।
'स्क्विड गेम' के हिंदी वर्जन का हिस्सा बनना चाहती हैं सनी लियोनी
सनी लियोनी से हाल ही में पूछा गया था कि वह किस अंतरराष्ट्रीय सीरीज के भारतीय संस्करण का हिस्सा बनना चाहेंगी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "स्क्विड गेम। यह मजेदार है। इसे बनाने में जितना भी समय लगा हो, लेकिन यह सचमुच शानदार है।"