'द नाइट मैनेजर' की हिन्दी रीमेक में ऋतिक के साथ दिखेंगी साउथ अभिनेत्री नाभा नतेश
क्या है खबर?
वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' की हिन्दी रीमेक को लेकर काफी समय से ऋतिक रोशन सुर्खियों में बने हुए हैं।
फेमस नॉवेल 'द नाइट मैनेजर' पर बनी इस सीरीज को ब्रिटिश टेलीविजन की टॉप सीरीज में से एक माना जाता है। इसकी सफलता को भुनाने के लिए ही मेकर्स इसके हिन्दी वर्जन को लाने की तैयारी में जुटे हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि साउथ की चर्चित अभिनेत्री नाभा नतेश इस सीरीज में ऋतिक के अपोजिट नजर आएंगी।
रिपोर्ट
नाभा को प्रोजेक्ट के लिए किया गया अप्रोच
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नाभा को इस सीरीज में ऋतिक के अपोजिट भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है।
इस संबंध में अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। साउथ की फिल्मों में इस अभिनेत्री की अच्छी-खासी लोकप्रियता है।
नाभा ने साउथ अभिनेता सुधीर बाबू के साथ 'नन्नू दोचुकुंदुवटे' से साउथ की फिल्मों में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय के बदौलत खुद की पहचान बनाई है।
जानकारी
मनोज को भी इस सीरीज के लिए किया गया था अप्रोच
इस सीरीज के साथ ऋतिक भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे। 'द नाइट मैनेजर' की हिन्दी रीमेक में खलनायक की भूमिका के लिए मनोज बाजपेयी को अप्रोच किया गया था।
हालांकि, उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। वह इस प्रोजेक्ट में ऋतिक के अपोजिट भूमिका में दिखने वाले थे।
खबरों की मानें तो डेट्स की इश्यू को लेकर मनोज ने ऐसा फैसला लिया था। उन्हें आर्म्स डीलर रिचर्ड रोपर की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया था।
शूटिंग
साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग
सीरीज की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। यह सबकुछ देश में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात पर निर्भर करेगा।
ऋतिक के अन्य प्रोजेक्ट के शेड्यूल पर भी सीरीज का आगामी शेड्यूल निर्भर करेगा। इस सीरीज का निर्माण प्रॉडक्शन हाउस बनिजय एशिया द्वारा किया जाएगा।
खबरों की मानें तो इस सीरीज का भारतीय संस्करण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो सकता है। सीरीज में ऋतिक टॉम हिडलेस्टन के किरदार को निभाते हुए दिखेंगे।
सूचना
2016 में आई थी सीरीज 'द नाइट मैनेजर'
इस सीरीज में हिडलेस्टन, ह्यूज लॉरी, ओलिविया कोलमैन और एलिजाबेथ डेबिकी अहम किरदार में नजर आए थे। इस टीवी सीरीज का प्रसारण 2016 में किया गया था।
यह सीरीज ब्रिटिश लेखक जॉन ले कार्रे के उपन्यास पर आधारित है। इस सीरीज में जासूसी के कई रहस्यों को फिल्माया गया है।
इस सीरीज के हिन्दी रूपांतरण को संदीप मोदी निर्देशित करेंगे। उन्होंने इससे पहले हिट सीरीज 'आर्या' का सह-निर्माण और सह-निर्देशन किया था।