अब 24 मार्च को नहीं देख सकेंगे 'सूर्यवंशी', कोरोना वायरस के कारण रिलीज डेट टली
दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस भारत में भी अपने पांव पसार रहा है। लोगों में इसका डर फैल गया है जिसके कारण लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जा रहे। इस वायरस का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब यह 24 मार्च को रिलीज नहीं होगी। इस बारे में खुद अक्षय ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस बारे में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'क्योंकि हमारी सुरक्षा सबसे पहले आती है। सुरक्षित रहिए, अपना ध्यान रखिए।'
दर्शकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे अहम- अक्षय
अक्षय ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सूर्यवंशी हमने बहुत मेहनत और लग्न से बनाई है। इसके ट्रेलर को भी बहुत अच्छा रेस्पोंस मिला है। हम आपको और आपके परिवार को यह फिल्म दिखाने के लिए उत्साहित थे, लेकिन कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप को देखते हुए बतौर निर्माता हमने इस फिल्म की रिलीज को टालने का निर्णय लिया है क्योंकि हमारे लिए हमारे प्यारे दर्शकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे अहम है। यह सही समय आने पर रिलीज की जाएगी।'
सुरक्षित रहिए, अपना ध्यान रखिए- अक्षय
'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे ये सितारे
बता दें कि फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को मुख्य किरदार में देखा जाएगा, जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह इसमें कैमियो करते नजर आएंगे। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है। यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी जिसे अब टाल दिया गया है।
लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर
दुनियाभर में अभी तक 118 देशों में कोरोना वायरस के लगभग सवा लाख मामले सामने आ चुके हैं और 4,607 लोगों की मौत हो गई है। भारत में अभी तक 73 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से तीन ठीक हो चुके हैं। एहतियाती तौर पर भारत ने 15 अप्रैल तक सभी प्रकार के वीजा निलंबित कर दिए हैं। इसी कारण दिल्ली और केरल में 31 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थान और सिनेमाघर बंद कर दिए हैं।