सोनू सूद की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं निर्माता, अभिनेता ने रखी यह शर्त
अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा के रूप में उभरे हैं। इसके बाद से ही वह अब भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें भगवान की तरह पूजना शुरु कर दिया है। आज लोग उनसे जुड़ी हर एक बात जानने के लिए उत्साहित रहते हैं। इसी बीच सोनू सूद का कहना है कि अगर उनकी कभी बायोपिक बनाई गई तो इसमें वह खुद अपना किरदार पर्दे पर निभाना चाहते हैं।
कई निर्माता दे चुके हैं बायोपिक बनाने का प्रस्ताव- सोनू
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ समय में उनकी बायोपिक को लेकर उनके पास कई प्रस्ताव आ चुके हैं। 'दंबग' अभिनेता ने कहा, "मुझे लगता है कि मुझ पर फिल्म बनाना बहुत जल्दबाजी होगी। मेरे पास अभी बहुत कुछ है करने के लिए।" सोनू ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में एक नहीं, बल्कि कई निर्माताओं ने मेरी बायोपिक बनाने पर जोर दिया। लेकिन मुझे लगता है मैं अपनी जिंदगी पर्दे पर उतारने के लिए अभी तैयार नहीं हूं।"
अपनी बायोपिक में खुद करना चाहते हैं अपना किरदार
सोनू ने कहा, "जब भी मेरी बायोपिक बनाई जाएगी तो मुझे लगता है कि उसमें मेरा किरदार मुझे ही निभाने का पूरा अधिकार है। मेरी बायोपिक के लिए यही मेरी एक मात्र शर्त होगी।" उन्होंने कहा, "फिलहाल मेरे पास बहुत कुछ करने के लिए है। हर दिन सैकड़ों लोग मेरे पास आते हैं। भगवान ने मुझे अभी कुछ करने का मौका दिया है और अपनी उपलब्धियों के लिए मैं इससे पीछे नहीं हट सकता।"
जल्द आएगी सोनू की किताब
बायोपिक के अलावा सोनू ने अपनी किताब को लेकर कहा कि इसके कई अध्याय तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा, "हम इसे अक्टूबर तक तैयार कर लेंगे। हालांकि, अब भी इसका कोई शीर्षक तय नहीं हो पाया है। जो जल्द ही जाना चाहिए।" बता दें कि इस किताब में सोनू ने कोरोना वायरस के मुश्किल वक्त में कठिनाई झेलने वाले प्रवासी मजदूरों और उनके संकटों को लेकर सोनू के अनुभव को उतारा है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए सोनू सूद
जरूरतमंद लोगों की मदद करने के अलावा सोनू सूद अपने फिल्मी करियर पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर को भी अहम किरदारों में देखा जाने वाला है। इसके अलावा उन्हें तमिल फिल्म 'Thamezharasan' में भी देखा जाने वाला है।