Page Loader
कोरोना से जंग में सोनू सूद ने लिया बड़ा फैसला, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोला अपना होटल

कोरोना से जंग में सोनू सूद ने लिया बड़ा फैसला, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोला अपना होटल

Apr 09, 2020
04:37 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के खिलाफ इस समय पूरा देश एकजुट होकर इस महामारी का डटकर सामना कर रहा है। वहीं इसकी वजह से मजदूर वर्ग के लोगों को होने वाली परेशानी दूर करने में देशभर के लोग मिलकर सरकार का साथ दे रहे हैं। ऐसे में कई फिल्मी हस्तियां अपने-अपने तरीकों से जरूरमंद लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का भी नाम जुड़ गया है।

जानकारी

सोनू सूद ने इस तरह बढ़ाया मदद का हाथ

दरअसल, सोनू सूद ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने छह मंजिला शानदार होटल में डॉक्टर्स, नर्सेज और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए रुकने की खास व्यवस्था की है। उनका मानना है कि सभी जानते हैं कि इस संकट की घड़ी में देशभर के डॉक्टर्स का पूरी हिम्मत के हर समय खड़े रहना बेहद जरूरी है। वहीं वे भी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं।

बयान

डॉक्टर्स को लेकर सोनू ने कही ये बात

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को बताया, '"डिकल स्टाफ दिन रात लोगों की जान बचाने में लगे हैं। मैं उनके लिए कुछ कर सकूं तो मेरे लिए सम्मान की बात होगी।" उन्होंने आगे कहा, "ये लोग मुंबई के विभिन्न इलाकों से आते हैं और उन्हें आराम करने का भी कोई जगह नहीं मिलता। अब हमने निजी अस्पतालों और म्यूनिसिपल से संपर्क कर इस सुविधा के बारे में जानकारी दे दी है।"

अन्य मदद

शाहरुख और कमल हासन ने भी उठाया बड़ा कदम

कोरोना से जंग में सोनू सूद के अलावा सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी BMC को मुंबई में स्थित अपना चार मंजिला ऑफिस सौंपा है, ताकि वह जरूरत पड़ने पर इसे क्वारंटाइन सेंटर बनाकर इस्तेमाल कर सकें। वहीं दूसरी ओर दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने भी चेन्नई में स्थिति अपने घर को हॉस्पिटल में बदलने के लिए कहा है। जिसमें कोरोना से संक्रमित और गरीबों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सरकार से अप्रूवल भी मांगा है।

वर्क फ्रंट

इस प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं सोनू सूद

सोनू सूद कुछ वक्त से अपनी आगामी मल्टी स्टारर फिल्म 'मुंबई सागा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्हें एक सीबीआई ऑफिसर के किरदार में देखा जाएगा। फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, हुमा कुरेशी, मनोज बाजपेयी, डीनो मौरेया, पंकज त्रिपाठी, शरमन जोशी और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 19 जून को रिलीज होने वाली है।