सोनू सूद बने पंजाब के स्टेट आइकॉन, इलेक्शन कमीशन ने किया ऐलान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले कुछ समय में अपने नेक कामों की वजह से लोगों के "मसीहा" के रूप में उभरकर सामने आए हैं। ऐसे में उन्हें दुनियाभर से सम्मान हासिल हो रहा है।
अब भारत निर्वाचन आयोग ने अभिनेता को पंजाब का 'स्टेट आइकॉन' नियुक्त किया है।
इस बात की जानकारी बीते सोमवार को आयोग की ओर से एक आधिकारिक बयान में दी गई है। जिसके बाद से ही सोनू के फैंस में खुशी का माहौल है।
अभियान
चुनाव से संबंधित जागरुकता अभियान चलाएंगे सोनू
बता दें कि बयान में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करूणा राजू के हवाले से कहा गया है कि सोनू के ऑफिस से इस सिलसिले में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को एक प्रस्ताव दिया गया था। जिसे मंजूरी दे दी गई और अभिनेता को इस पद पर नियुक्त किया गया।
बता दें कि पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले सोनू सूद अब राज्य में चुनाव से संबंधित जागरुकता के लिए अभियान चलाएंगे।
मदद
लॉकडाउन में "मसीहा" बनकर उभरे सोनू
गौरतलब है कि सोनू ने कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने में बहुत मदद की थी।
उन्होंने खासतौर पर प्रवासियों के लिए बसों, ट्रेनों और फ्लाइट के भी इंतजाम किए, ताकि लोग इस मुश्किल समय में अपने परिवारों के पास अपने घर पहुंच सके। उनके इस काम की खूब तारीफें भी हुईं।
ऐसे में लोगों ने उन्हें "मसीहा" का नाम दिया। साथ ही उन्हें कई बार अलग-अलग रूप में सम्मानित भी किया गया।
जानकारी
अब भी लगातार मदद कर रहे हैं सोनू
सोनू अब भी लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटे हैं। लोग सोशल मीडिया के जरिए सोनू से मदद की गुहार लगा रहे हैं और खास बात तो यह है कि वह सभी को रिप्लाई करते हुए उन्हें मदद करने का आश्वासन देते हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं सोनू
जरूरतमंद लोगों की मदद करने के अलावा सोनू सूद अपने फिल्मी करियर पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं।
पिछले कुछ समय से वह आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर को भी अहम किरदारों में देखा जाने वाला है।
इसके अलावा सोनू तमिल फिल्म Thamezharasan में भी नजर आने वाले हैं।
जानकारी
जल्द ही लॉन्च होने वाली है सोनी सूद की किताब
सोनू सूद इस समय अपनी एक किताब 'I Am No Messiah (मैं मसीहा नहीं हूं)' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने लॉकडाउन के अपने पूरे सफर को लिखा है। उनकी यह किताब दिसंबर में लॉन्च होने वाली है।