LOADING...
Mother's Day Special: सोनू निगम का गाना 'मां' हुआ रिलीज, मांओं को दिया सम्मान

Mother's Day Special: सोनू निगम का गाना 'मां' हुआ रिलीज, मांओं को दिया सम्मान

May 10, 2020
11:54 am

क्या है खबर?

मदर्स डे के इस खास दिन पर मशहूर सिंगर सोनू निगम का एक गाना 'मां' रिलीज किया गया है। इसमें उन्होंने दुनिया की सभी मांओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया है। इस गाने को समीर अनजान ने लिखा और राजू सिंह ने म्यूजिक दिया है। जबकि सोनू निगम ने इसमें अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरा है। उन्होंने इस गाने की रिलीज की जानकारी पहले ही फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दे दी थी।

इमोशनल

बेहद खूबसूरत है मां पर लिखा गाना

सिर्फ 2 मिनट 30 सेकंड के इस गाने के बोल है, "मां की गोद में आकर बूढ़ा बेटा भी बच्चा हो जाए, जिस सपने को दुआं मां दें, वो सपना सच्चा हो जाए।" इस गाने को सोनू ने इतनी खूबसूरती से गाया है कि आप खुद को इससे जोड़कर इमोशनल हो जाएंगे। यह गाना ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो के तौर पर तैयार किया है। इसकी शुरुआत में सोनू निगम अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे हैं।

प्यार

गाने में मां के साथ दिखे इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार

इस गाने में हिमेश रेशमिया, अदनान सामी, नन्हे जावेद अख्तर, सलिम- सुलेमान, शंकर महादेवन, प्रीतम चक्रवर्ती, अमाल मलिक, साजिद -वाजिद और अंकित तिवारी जैसे म्यूजिक इंडस्ट्री के कई मशहूर कलाकार इस वीडियो में अपनी मांओं के साथ नजर आ रहे हैं। इस गाने को इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी लिमिटेड (IPRS) ने रिलीज किया है। रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे यूट्यूब पर कई हजार व्यूज हासिल हो चुके हैं।

याद

गाने के बोल सुनते ही सोनू निगम के रोंगटे खड़े हो गए थे

अपने इस गाने को लेकर सोनू निगम का कहना है, "किसी ने सही कहा है भगवान हर जगह नहीं होते इसीलिए उन्होंने मां को बनाया है। यह गाना इसी सार को दर्शाता है।" उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने पहली बार इस गाने के बोल सुने तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। मुझे अपनी मां और उनके साथ बिताएं वक्त की याद आ गई।" सोनू का कहना है कि इस गाने ने उन्हें बहुत भावुक कर दिया है।

समर्पित

लेखक समीर ने मां को समर्पित किया गाना

वहीं दूसरी ओर इस गाने को लिखने वाले गीतकार समीर अनजान ने कहा, "मैंने जब इस गाने को लिखना शुरु किया तो मैं अपनी मां की पुरानी यादों में खो गया था। उन्होंने मुझे बहुत प्यार किया और सराहना दी है।" समीर ने आगे कहा, "मैंने इस गाने के बोल अपनी मां को समर्पित किए हैं। उम्मीद करता हूं कि इसे सुनकर उनके चेहरे पर भी वही मुस्कान आएगी जो वह हर दिन मेरे चेहरे पर लाती हैं।"