सोनम कपूर होंगी किंग चार्ल्स के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में भाग लेने वाली इकलौती भारतीय हस्ती
ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अब उनके बेटे किंग चार्ल्स तृतीय आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के राजा बनने जा रहे हैं। 6 मई को उनका राज्याभिषेक होगा, जिसके भव्य आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। अगले दिन 7 मई को कोरोनेशन कॉन्सर्ट का आयोजन होगा, जिसमें लियोनेल रिची और कैटी पेरी समेत कई सितारों के साथ सोनम कपूर भी हिस्सा लेंगी। ऐसे में सोनम इस शाही कार्यक्रम में भाग लेने वाली इकलौती भारतीय बन जाएंगी।
6 मई को ताजपोशी और 7 को होगा कोरोनेशन कॉन्सर्ट
वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, 6 मई को किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला की ताजपोशी के बाद 7 मई को विंडसर कैसल में एक कोरोनेशन कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा। इस शाही समारोह में सोनम को स्टीव विनवुड और कॉमनवेल्थ वर्चुअल गाना बजाने वालों का परिचय देने के लिए आमंत्रित किया गया है। सोनम इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित होने और भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय हस्ती होंगी। ह्यूग बोनेविले द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 20,000 लोगों की उपस्थिति में होगा।
सम्मानित महसूस कर रही हैं सोनम
इस समारोह के हिस्सा बनने पर खुशी का इजहार करते हुए सोनम ने कहा, "संगीत और कला के लिए किंग चार्ल्स के प्यार को देखते हुए आयोजित हो रहे इस समारोह में मैं कॉमनवेल्थ वर्चुअल क्वायर में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।"
सोनम पहली बार तो ये सितारे दूसरी बार होंगे शाही समारोह में शामिल
शाही समारोह का सोनम पहली बार हिस्सा बन रही हैं तो टॉम क्रूज इससे पहले 1997 में राजकुमारी डायना के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इनके अलावा पूह को 2006 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 80वीं वर्षगांठ के लिए बकिंघम पैलेस में पार्टी में आमंत्रित किया गया था। पिछले साल पुसीकैट डॉल्स की गायिका निकोल शेर्जिंगर ने महारानी एलिजाबेथ की प्लेटिनम जुबली पर एक प्रतियोगिता में भाग लिया था, वहीं कैटी पैरी भी कॉन्सर्ट में शामिल होंगे।
70 साल तक ब्रिटेन की महारानी रही थीं एलिजाबेथ द्वितीय
एलिजाबेथ द्वितीय ने 1952 में गद्दी संभाली थी और वह 70 साल तक ब्रिटेन का महारानी रही थीं। पिछले साल हुए उनके निधन के बाद अब चार्ल्स राजा बनने जा रहे हैं। 1066 में किंग विलियम प्रथम के बाद से चार्ल्स मध्य लंदन चर्च में शासन करने वाले 40वें राजा होंगे। वह ब्रिटेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड सहित 14 अन्य राष्ट्रमंडल देशों के राजा भी हैं। उनके साथ ही उनकी दूसरी पत्नी कैमिला की ताजपोशी भी होगी।
'ब्लाइंड' से वापसी के लिए तैयार हैं सोनम
सोनम अब लंबे अंतराल के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। अभिनेत्री शोम मखीजा द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर 'ब्लाइंड' का हिस्सा हैं। हाल ही में फिल्म से अभिनेत्री का पहला लुक जारी हुआ है, जिसमें वह पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगी। यह फिल्म 2011 में आई कोरियन फिल्म 'ब्लाइंड' का हिंदी रीमेक है, जो सीरियल किलर की कहानी दिखाती है। आखिरी बार सोनम 2019 में आई फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं।