
सोनम कपूर करेंगी बड़े पर्दे पर वापसी, YRF टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
सोनम कपूर ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन कुछेक फिल्मों में ही उनकी अच्छी अदाकारी देखने को मिली है। सोनम को आखिरी बार फिल्म 'जोया फैक्टर' में देखा गया था, जो फ्लॉप साबित हुई थी।
दर्शक लंबे समय से उनकी पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अब खबर है कि सोनम ने YRF टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी से हाथ मिला लिए हैं।
वह 2 फिल्मों के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने वाली हैं।
जिम्मेदारी
सोनम का प्रतिनिधित्व करेगी कंपनी
YRF टैलेंट मैनजमेंट टीम अब सोनम के करियर को आकार देगी। सोनम के कामों का पूरा लेखा-जोखा यही कंपनी संभालेंगी और उनके प्रचार-प्रसार का जिम्मा भी इसी पर होगा।
सोनम ऐसी पहली अभिनेत्री होंगी, जिन्हें यशराज ने लॉन्च नहीं किया, लेकिन उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इससे पहले इस कंपनी के साथ वो कलाकार जुड़े हैं, जिन्हें यशराज बैनर तले बॉलीवुड में ब्रेक मिला।
खबर है कि सोनम 2 फिल्मों के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं।
प्रबंधन
बड़े स्तर पर सोनम का काम संभालेंगी कंपनी
YRF टैलेंट सोनम की फिल्मों से लेकर फैशन और ब्रांड तक से जुड़े सभी फैसले लेने में उनकी मदद करेगा।
सोनम ने भी सोशल मीडिया पर YRF टैलेंट से जुड़कर खुशी जताई है।
YRF टैलेंट के उपाध्यक्ष पृथ्विश गांगुली ने कहा, "सोनम फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रही हैं। हम उन्हें एक कलाकार के रूप में शामिल कर बेहद खुश हैं। हमें खुशी है कि हम वैश्विक स्तर पर उनका प्रबंधन करेंगे और उनके लिए रणनीति तैयार करेंगे।"
बेताबी
वापसी को बेकरार सोनम
सोनम काफी समय से पर्दे से दूर हैं। मां बनने के बाद वह अपना पूरा समय अपने बच्चे को दे रही हैं। हालांकि, अब वह फिल्मों में वापसी करने वाली हैं।
उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था, "2022 में एक अच्छे ब्रेक के बाद मैं जल्दी फिल्मों में वापसी करना चाहती हूं। मैंने अपनी ज्यादातर जिंदगी में यही सब किया है, इसलिए अब मैं वापस आना चाहती हूं और फिर से फिल्मों के काम में शामिल होना चाहती हूं।"
आगामी फिल्म
'ब्लाइंड' में दिखेंगी सोनम
सोनम जल्द ही एक क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आएंगी। शोम मखीजा इसके निर्देशक हैं। यह इसी नाम से आई कोरियाई फिल्म का हिंदी रीमेक है।
फिल्म में सोनम एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाली हैं। सुजॉय घोष इस फिल्म के निर्माता हैं।
इसकी कहानी एक नेत्रहीन पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो एक सीरियल किलर की तलाश में है। फिल्म से सोनम की दमदार झलक भी सामने आ चुकी है।
यह फिल्म जियो सिनेमा पर आएगी।
जानकारी
सोनम की आखिरी हिट फिल्म थी 'संजू'
सोनम की आखिरी हिट फिल्म 'संजू' थी। इसमें भी उनका किरदार बड़ा नहीं था। इसके बाद 2019 में उनकी फिल्म 'जोया फैक्टर' बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। 33 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 6 करोड़ रुपये कमाए थे।