सोनाली बेंद्रे ने डांस के लिए खूब खाई डांट, मारने तक को तैयार थीं सरोज खान
बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने दम पर दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई। सोनाली बेंद्रे भी उनमें शुमार हैं। अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में देने वाली सोनाली एक शानदार डांसर भी रही हैं। उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें 'हम्मा हम्मा' जैसा हिट गाना भी शुमार है। हाल ही में सोनाली ने याद किया कि कैसे उन्हें 'हम्मा हम्मा' का प्रस्ताव मिला था। उन्होंने सरोज खान के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया।
'हम्मा हम्मा' का प्रस्ताव मिलने पर चौंक गई थीं सोनाली
मिड डे के साथ बातचीत में सोनाली ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आया था कि उन्हें क्यों मणिरत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' में 'हम्मा हम्मा' करने का प्रस्ताव मिला था। अभिनेत्री के अनुसार वह बहुत बुरी डांसर थीं। ऐसे में उन्हें यह प्रस्ताव मिलना काफी चौंकाने वाला था। वह बोलीं, "मुझे नहीं पता कि मुझे 'हम्मा हम्मा' क्यों मिला था। मुझे याद है कि मुझे प्रभु देवा के भाई के साथ डांस करना था और प्रभु देवा इसके कोरियोग्राफर थे।"
क्या सोचकर सोनाली ने भरी थी 'हम्मा हम्मा' के लिए हामी?
सोनाली के अनुसार उन्होंने 'हम्मा हम्मा' के लिए हां यह सोचकर की थी कि अगर वह इसे कर पाईं तो बढ़िया और अगर नहीं तो उन्हें पता था कि वह घर जाएंगी। उन्होंने यह भी सोचा था कि इससे उन्हें और उनकी टीम को अच्छा पैसा कमाने में भी मदद मिलेगी। सोनाली बोलीं कि उन्होंने एक शॉट में गाना शूट किया था और प्रभु देवा के पिता सुंदरम मास्टरजी ने खुश होकर उन्हें 100 रुपये भी दिए थे।
क्या थी सोनाली के सामने चुनौती?
सोनाली ने कहा, "यह मुंबई में शूट नहीं हुआ था, इसे चेन्नई में शूट किया गया था। मुझे बुरा लग रहा था कि मेरे पास यह फिल्म नहीं थी, सिर्फ एक गाना था...। कुछ लोग मुझे इसे करने से मना कर रहे थे, वहीं कई मुझे यह करने के लिए कह रहे थे। मैंने कहा कि ठीक है, मुझे कुछ सीखने को मिलेगा। उस समय मेरे सामने चुनौती यह थी कि मैं डांस नहीं कर सकती थी।"
मुंबई में हुए सांप्रदायिक दंगों पर आधारित है 'बॉम्बे'
बता दें, मणिरत्नम ने 'बॉम्बे' में 1992 में मुंबई दंगों को एक हिंदू पुरुष और एक मुस्लिम महिला की प्रेम कहानी के जरिए दिखाया है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में अरविंद स्वामी और मनीषा कोइराला थे। इनके अलावा प्रकाश राज और नासर भी थे।
सोनाली को क्यों मारना चाहती थीं सरोज?
सोनाली ने इस इंटरव्यू में स्वीकार किया कि डांस वाले गानों का हिस्सा बनने से उन्हें बहुत घबराहट होती थी। एक वक्त तो ऐसा था, जब एक गाने के दौरान कोरियोग्राफर सरोज उनसे इतना परेशान हो गई थीं कि उन्हें मारने के लिए तैयार थीं। यह किस्सा शाहरुख खान के साथ सोनाली की फिल्म 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' की शूटिंग का है। अभिनेत्री के अनुसार, सरोज उन्हें सिखा-सिखाकर थक गई थीं, लेकिन वह ढंग से नहीं कर पा रही थीं।
'द ब्रोकन न्यूज 2' में दिखीं सोनाली
सोनाली के करियर की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज 2' में देखा गया था। जहां इस सीरीज के पहले सीजन पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था, वहीं दूसरे सीजन को भी काफी पंसद किया गया।