Page Loader
#BirthdaySpecial: आमिर खान के पास हैं ये शानदार कारें और बंगले

#BirthdaySpecial: आमिर खान के पास हैं ये शानदार कारें और बंगले

Mar 14, 2020
05:13 pm

क्या है खबर?

साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस उनके बारे में हर बात जानने के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आमिर बेशकीमती चीजों के शौकीन हैं। आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी बेशकीमती चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खरीदना आम लोगों का सपना होता है।

कार

आमिर के पास बुलेटप्रूफ कारें

आमिर ने अपनी सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता न करते हुए अपने साथ एक Rolls Royce की बुलेटप्रूफ कार भी रखी है। 2013 में भारत में लॉन्च हुई इस कार की शुरूआती कीमत 4.6 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास 10.50 करोड़ रुपये की Mercedez Benz S600 भी है। इसे स्पेशल प्रोटक्शन कार भी कहा जाता है। खबरों के मुताबिक, इस कार को आमिर के लिए कस्टमाइज भी किया गया है।

जानकारी

आमिर के पास हैं ये शानदार कारें

BMW 7 Series आमिर की सबसे सस्ती कारों में से एक है। इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा आमिर के पास 1.74 करोड़ रुपये की रेंज रोवर और 3.10 करोड़ रुपये की Bentley Continental Flying Spur जैसी लग्जरी कारें भी है।

प्रॉपर्टी

आमिर के पास है पुश्तैनी घर

आमिर के पास महाराष्ट्र के पंचगनी में एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है। यह बंगला दो एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। वह अक्सर अपने पूरे परिवार के साथ यहां वक्त बिताने के लिए पहुंचते हैं। इसी घर में आमिर ने किरण से शादी भी की थी। इसके अलावा उनके पास उत्तर प्रदेश के शाहाबाद में एक पुश्तैनी घर भी है। जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है।

अन्य घर

आमिर ने अमेरिका में भी बनाया है शानदार घर

मुंबई के बांद्रा के पाली हिल्स में मौजूद एक बंगले में आमिर की मां और भाई रहते हैं। इसकी कीमत आज 65 करोड़ रूपये तक है। इस घर का इंटीरियर इतना खूबसूरत है कि कोई इसे देखता रह जाए। इसके अलावा आमिर के पास अमेरिका के बेवेर्ली हील्स में भी एक बेहद खूबसूरत घर है। वह पहले ऐसे बॉलीवुड अभिनेता हैं जिन्होंने अमेरिका में भी शानदार घर बनाया हुआ है। उनके इस घर की कीमत करीब 75 करोड़ रुपये है।

वर्क फ्रंट

अपनी इस फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं आमिर

आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म में एक बार फिर से आमिर अपने लुक के साथ कुछ अलग कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म इसी साल के अंत में 21 दिसंबर, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।