सिंगर लकी अली की जमीन पर अवैध कब्जा, लगाई मदद की गुहार
मशहूर गायक लकी अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। अपने पोस्ट पर लकी ने बताया है कि बेंगलुरु में उनकी जमीन पर किसी ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। आइए जानते हैं लकी ने अपने पोस्ट में क्या कुछ लिखा।
कर्नाटक के DGP से की शिकायत
लकी ने कर्नाटक के DGP को शिकायत करते हुए फेसबुक पर लिखा, 'बेंगलुरु में भू माफिया मेरे फार्म की जमीन पर अपना कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। सुधीर रेड्डी अपनी IAS पत्नी रोहिणी सिंधुरी की मदद से अपने निजी लाभ के लिए मेरी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं।' उन्होंने लिखा, 'वे जबरदस्ती और अवैध रूप से मेरे फार्म के अंदर आ रहे हैं और संबंधित दस्तावेज दिखाने से भी मना कर रहे हैं।'
पिछले 50 सालों से जमीन पर मेरा हक- लकी
लकी ने लिखा, 'मेरे वकील बता रहे हैं कि यह पूरी तरह से अवैध है। उन्हें मेरे फार्म में घुसने का अधिकार नहीं है, क्योंकि हम बीते 50 सालों से यहां आ रहे हैं। इस पर हमारा हक है।' उन्होंने लिखा, 'मैं फिलहाल दुबई में हूं और यहां जाने से पहले मैं आपसे मिलना चाहता था, लेकिन आप मौजूद नहीं थे। इसलिए हमने न्यायिक ACP को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मुझे अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।'
पुलिस से अभी तक कोई मदद नहीं मिली
लकी ने लिखा, 'मेरा परिवार और छोटे बच्चे फार्म में अकेले हैं और पुलिस की तरफ से मुझे कोई मदद नहीं मिल रही है। वे वास्तव में अतिक्रमणकारियों का समर्थन कर रहे हैं। पुलिस हमारी स्थिति और हमारी भूमि की कानूनी स्थिति के प्रति उदासीन है।' उन्होंने लिखा, '7 दिसंबर को अंतिम अदालत की सुनवाई से पहले मैं आपकी मदद चाहता हूं। कृपया हमारी मदद करें, क्योंकि मेरे पास इसे जनता तक ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।'
प्रशंसकों ने दिया साथ
लकी का यह पोस्ट देख प्रशंसक उनके समर्थन में आ खड़े हुए हैं। वे उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। कुछ प्रशंसकों ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है। उन्हें उम्मीद है कि लकी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
धारा 420 के तहत अगर कोई व्यक्ति किसी के साथ छल करता है और बेईमानी से उसकी बहुमूल्य संपत्ति में परिवर्तन करने या बनाने या नष्ट करने के लिए प्रेरित करता है इस धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कराया जा सकता है।
आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं लकी
लकी मशहूर एक्टर और कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं। वह भले ही लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन लोग आज भी इनके गाने सुनना पसंद करते हैं। लकी 90 के दशक में कई पॉप सॉन्ग लेकर आए। उन्होंने भारत में पॉप म्यूजिक कल्चर को अलग पहचान दी। उनके गाने उस दौर में हर किसी की प्लेलिस्ट में होते थे। उनके गाने 'ओ सनम', 'मौसम', 'जाने क्या ढूंढता है' काफी लोकप्रिय हैं। लकी ने फिल्म 'सुर' में भी काम किया है।