
सलमान खान की 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग हो गई शुरू, सामने आया नया प्रोमो वीडियो
क्या है खबर?
काफी समय से सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, वहीं अब 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज हो रही है।
प्रोमो
30 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म
'सिकंदर' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
निर्माताओं ने प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'अब समय आ गया है! अपनी टिकट बुक करें और इस ईद पर 'सिकंदर' को देखने वाले पहले व्यक्ति बनें।'
यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगदॉस हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
It’s time! 💥
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 25, 2025
Book your tickets and be the first to witness Sikandar this Eid! 🔥
ADVANCE BOOKING OPEN NOW! 🔥https://t.co/MTFRl0Cw0y
In Cinemas from 30th March @BeingSalmanKhan In #SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #Sathyaraj… pic.twitter.com/izjCYXiTBm