'बिग बॉस 14' में सिद्धार्थ शुक्ला ने बढ़ाई फीस, दो हफ्तों में लेंगे 12 करोड़ रुपये
विवादित शो 'बिग बॉस 14' का प्रसारण शुरू हो चुका है। इस बार पिछले सीजन्स में नजर आ चुके सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को फिर से कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, वह सिर्फ दो सप्ताह के लिए ही इसका हिस्सा बने हैं। अब सभी यह जानना चाहते हैं कि 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ को कितनी फीस मिली है। दरअसल, सिद्धार्थ को इस बार 12 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।
'बिग बॉस 13' से बढ़ी सिद्धार्थ की लोकप्रियता
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अपनी एक की रिपोर्ट में बताया कि इस बार सिद्धार्थ शो में सीनियर कंटेस्टेंट् के तौर पर पहुंचे हैं। पिछले सीजन की तुलना में इस बार उनकी फीस में भी बड़ा अंतर आया है। रिपोर्ट में कहा कि 'बिग बॉस 13' में जीत हासिल करने के बाद सिद्धार्थ मीडिया स्टार बन गए है। उनकी लोकप्रियत को देखते हुए मेकर्स ने उनकी फीस में भी इजाफा किया है।
जीत पर मिले थे सिर्फ 40 लाख रुपये
कहा जा रहा है कि पहले सिद्धार्थ ने 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद मेकर्स ने उन्हें केवल दो हफ्तों के लिए 12 करोड़ रुपये फीस ऑफर की, जिसे वह ना नहीं कह पाए। वैसे, यह फीस बिग बॉस के किसी भी सीजन की प्राइज मनी से भी कई गुना ज्यादा है। यहां तक कि सिद्धार्थ को 'बिग बॉस 13' की जीत पर भी सिर्फ 40 रुपये ही मिले थे।
गौहर और हिना की फीस पर सवाल
हालांकि, फिलहाल हिना खान और गौहर खान को दी जाने वाली फीस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि सिद्धार्थ की इस फीस को लेकर भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
ये सितारे 'बिग बॉस 14' का हिस्सा
गौरतलब है कि 'बिग बॉस 14' में एजाज खान, पवित्रा पुनिया, राहुल वेद्या, रुबिना दिलैक, अभिनव शुक्ला, शहजाद देओल, सारा गुरपाल, निक्की तंबोली और जैसमीन भसीन जैसी हस्तियां नजर आ रही हैं। 3 अक्टूबर से शुरू हुए इस शो में दूसरे से ही दिन से काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों यह और ज्यादा दिलचस्प होता हुआ दिखाई दे रहे है। क्योंकि अभी तो शो में टास्क की शुरुआत ही हुई है।