प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभिनेता ने शेयर की तस्वीर
क्या है खबर?
बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को 16 दिसंबर को दिल्ली में विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला। साथ ही उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की।
मोदी के साथ की मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
तस्वीर
एक-दूसरे का अभिवादन करते दिखे सिद्धार्थ-मोदी
सिद्धार्थ ने मोदी के साथ की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए नजर आए हैं।
सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सेना प्रमुख द्वारा विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया जाना वास्तव में मेरे लिए एक सम्मान भरा और अविश्वसनीय अनुभव था। इन सबसे ऊपर, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी और माननीय प्रधानमंत्री मोदी का साथ मिलना बेहद खास अनुभव रहा।'
पोल