कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी अगले साल चंडीगढ़ में होगी, सामने आई गेस्ट लिस्ट
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि दोनों इसी साल सात फेरे लेने वाले हैं, लेकिन सामने आ रही नई जानकारी के मुताबिक अब दोनों की शादी 2023 तक के लिए टल गई है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कलाकारों की शादी के कार्यक्रम मुंबई और दिल्ली के आसपास होंगे।
तैयारियां
शादी की तैयारियों में जुटा दोनों का परिवार
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों के परिवार वाले अभी से शादी की तैयारियों में जुट गए हैं।
अभी तक दोनों के परिवार वालों ने शादी और अन्य रस्मों की तारीख फाइनल नहीं की है।
सूत्र ने यह भी बताया कि शादी की रस्में चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास में हो सकती हैं, क्योंकि यह जगह दिल्ली के नजदीक है, जहां सिद्धार्थ का परिवार रहता है।
गेस्ट लिस्ट
फाइनल हुआ करण जौहर का नाम
सूत्र ने यह भी बताया, "वे मेहमानों की सूची तैयार कर रहे हैं। सिड और कियारा अपने कुछ निर्देशक और निर्माता मित्रों के बहुत करीब हैं और वे उन्हें भी शादी में आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं।"
अब तक जिन नामों की पुष्टि हो गई है, वे हैं- करण जौहर और अश्विनी यार्डी।
दोनों ने अपने सह-कलाकार जैसे वरुण धवन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी सहित कई अन्य को आमंत्रित कर सकते हैं।
रिसेप्शन
ग्रैंड रिसेप्शन प्लान कर सकते हैं कियारा-सिद्धार्थ
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ अपनी शादी के बाद मुंबई में अन्य मेहमानों के लिए एक भव्य रिसेप्शन आयोजित कर सकते हैं।
बता दें कि दोनों के लिंकअप की खबरें 'शेरशाह' की शूटिंग के बाद से ही शुरू हो गई थीं।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इसके बाद से ही दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे कियारा-सिद्धार्थ
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा को आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 2' में देखा गया था। अब जल्द ही अभिनेत्री फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में दिखाई देंगी।
वर्तमान में अभिनेत्री न्यूजीलैंड में राम चरण के साथ 'RC 15' की शूटिंग कर रही हैं।
सिद्धार्थ की बात करें तो अभिनेता 'इंडियन पुलिस फोर्स' के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता ने अपनी एक्शन फिल्म 'योद्धा' की भी शूटिंग पूरी कर ली है।