
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की बेटी के माता-पिता बनने की पुष्टि, लिखा- हमारी दुनिया बदल गई
क्या है खबर?
अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा माता-पिता बन गए हैं। इस जोड़े ने एक बेटी के रूप में अपनी पहली संतान का स्वागत किया है। अभिनेत्री ने 15 जुलाई को मुंबई के एक अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया। इसी के साथ सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। अब आखिरकार किराया और सिद्धार्थ ने खुद बेटी के माता-पिता बनने की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है।
पोस्ट
बॉलीवुड सितारे दे रहे बधाई
कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारे दिल खुशियों से भर गए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक प्यारी सी बेटी का आशीर्वाद मिला है।' जहां एक तरफ इस जोड़ी के प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी कियारा और सिद्धार्थ को माता-पिता बनने की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि सिद्धार्थ-कियारा ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के नामी होटलों में से एक सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचाई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#SidharthMalhotra and #KiaraAdvani officially announce the arrival of their baby girl, beginning a beautiful new chapter in their lives! pic.twitter.com/RyY0g6v67V
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) July 16, 2025