शाहरुख खान की 'पठान 2' से कटा सिद्धार्थ आनंद का पत्ता, नया निर्देशक संभालेगा कमान
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म में शाहरुख का एक्शन अवतार दर्शकों को खूब पसंद आया था और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में शामिल इस फिल्म का अब दूसरे भाग भी आने वाला है, जिसमें एक बार फिर शाहरुख और दीपिका पादुकोण धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। हालांकि, अब खबरें हैं कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे।
आदित्य चोपड़ा ने लिया फैसला लिया
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख रॉ एजेंट पठान के रूप में लौटेंगे तो दीपिका भी उनका साथ देंगी। दोनों आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एजेंट की एक नई टीम का नेतृत्व करेंगे। हालांकि, कहानी में ट्विस्ट यह है कि सिद्धार्थ इस सीक्वल का निर्देशन नहीं करेंगे। कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा फिल्म की कहानी में नयापन लाने के लिए इसकी दूसरी किस्त के निर्देशन की कमान किसी अन्य निर्देशक को सौंप रहे हैं।
अभी नहीं मिला निर्देशक
सूत्र का कहना है कि आदित्य स्पाई यूनिवर्स की हर फिल्म के लिए निर्देशकों का चयन बहुत ध्यान से करते हैं। उन्होंने कभी भी सीक्वल फिल्मों में निर्देशकों को नहीं दोहराया है, जो सलमान खान की 'टाइगर' और ऋतिक रोशन की 'वॉर' के सीक्वल से साफ है। ऐसे में यह परंपरा 'पठान' के साथ भी जारी रहेगी और फिल्म में नया दृष्टिकोण लाने के लिए किसी अन्य निर्देशक को शामिल किया जाएगा। हालांकि, अभी निर्देशक का चयन नहीं हुआ है।
सिद्धार्थ को सौंपी गई ये जिम्मेदारी
भले ही सिद्धार्थ 'पठान 2' का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन यशराज फिल्म्स के साथ उनकी साझेदारी बरकरार है। उन्हें स्पाई यूनिवर्स के सबसे बड़े प्रोजेक्ट 'टाइगर वर्सेस पठान' के निर्देशन की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें सलमान और शाहरुख आमने-सामने होंगे। हालांकि, अभी 'टाइगर वर्सेस पठान' का काम अधर में है और कहा जा रहा है कि 'पठान 2' इसके लिए रास्ता बनाएगी। इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ एक प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं, जो तय नहीं हुआ है।
शाहरुख के साथ एक एक्शन थ्रिलर में काम करेंगे सिद्धार्थ
इस सबके अलावा 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद सिद्धार्थ एक बार फिर शाहरुख के साथ काम करने वाले हैं। दरअसल, शाहरुख, सिद्धार्थ के प्रोडक्शन में बनने वाली अगली फिल्म 'किंग' में दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी शामिल हैं और ऐसे में दोनों पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू हो जाएगी।
कब हुई स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत?
'पठान 2' यशराज के स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' के साथ शुरू हुई। इसके बाद 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' आई, वहीं अब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' आएगी। इसके अलावा आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल भी स्पाई यूनिवर्स की एक फिल्म का हिस्सा हैं, जो इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।