LOADING...
सिद्धार्थ को अगली फिल्म के लिए मिली मोटी फीस, बने यशराज फिल्म्स के सबसे महंगे निर्देशक
शराज फिल्म्स के सबसे महंगे निर्देशक बने सिद्धार्थ आनंद

सिद्धार्थ को अगली फिल्म के लिए मिली मोटी फीस, बने यशराज फिल्म्स के सबसे महंगे निर्देशक

Jun 02, 2023
10:15 am

क्या है खबर?

पिछली बार शाहरुख खान को लेकर 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर चर्चा में हैं और अब उन्हें चर्चा में लेकर आई है उनकी फीस। खबर है कि सिद्धार्थ काे फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' के लिए तगड़ी फीस दी गई है। इसी के साथ वह यशराज बैनर से जुड़े अब तक के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्देशक बन चुके हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

उपलब्धि

अयान मुखर्जी को भी छोड़ा पीछे

बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स से जुड़ी अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' का निर्देशन करने के लिए सिद्धार्थ को 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है। यह यशराज फिल्म्स में अब तक काम कर चुके किसी भी निर्देशक को मिली सबसे ज्यादा फीस है। अयान मुखर्जी को 'वॉर 2' के लिए 32 करोड़ रुपये मेहनताना दिया जा रहा है। यह फिल्म भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले ही बन रही है।

उम्मीद

आदित्य चोपड़ा को 'टाइगर वर्सेज पठान' से भी बड़ी उम्मीदें

सिद्धार्थ को 'टाइगर वर्सेज पठान' में सलमान खान और शाहरुख को निर्देशित करने की जिम्मेदारी मिली है। आदित्य चोपड़ा को फिल्म से बड़ी उम्मीद हैं। सिद्धार्थ की 'पठान' के दम पर ही यशराज को लंबे समय बाद एक सफल फिल्म का मुंह देखने को मिला। आदित्य चाहते हैं कि सिद्धार्थ एक बार फिर उसी जुनून के साथ काम करें और दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरें, इसलिए उन्होंने निर्देशक को मोटी रकम देने में भी गुरेज नहीं किया।

Advertisement

बकबेब

2025 में पर्दे पर आएगी फिल्म

सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को यह भी बताया कि 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और यह YRF यूनिवर्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। इसे सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनाने का लक्ष्य रखा गया है और यह 2025 में रिलीज होगी। आदित्य को सिद्धार्थ पर पूरा भरोसा है। वह जानते हैं इस फिल्म के निर्देशन की कमान उनके सिवा बॉलीवुड का कोई भी निर्देशक नहीं संभाल सकता।

Advertisement

इनकार

'टाइगर वर्सेज पठान' के लिए सिद्धार्थ ने ठुकरा दी इतनी महंगी डील

'टाइगर वर्सेज पठान' से पहले सिद्धार्थ सुपरस्टार प्रभास के साथ एक एक्शन फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे थे, जो मैत्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही थी। इस प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के लिए सिद्धार्थ को 65 करोड़ रुपये की पेशकश की थी, लेकिन सिद्धार्थ जानते हैं कि सलमान और शाहरुख अभिनीत फिल्म से बड़ा प्रोजेक्ट इंडस्ट्री में फिलहाल कोई नहीं हो सकता। यही वजह है कि उन्होंने इतनी महंगी डील ठुकराने में देर नहीं लगाई।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सिद्धार्थ एक जाने-माने निर्देशक, स्क्रीन राइटर और निर्माता हैं। वह 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसी सुपरहिट एक्शन थ्रिलर फिल्मों के निर्देशक रहे हैं। सिद्धार्थ 'हम तुम', 'सलाम नमस्ते', 'बचना ए हसीनों' और 'अंजाना अंजानी' जैसी बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों से भी बतौर निर्देशक जुड़ चुके हैं।

Advertisement