सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' के फेल होने पर दिया अजीबो-गरीब जवाब, लोग जमकर उड़ा रहे मजाक
सिद्धार्थ आनंद आजकल 'फाइटर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर शोर-शराबा ऐसे मचा था, मानों यह बॉक्स ऑफिस पर न जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन फिल्म कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये तक नहीं जुटा पाई है। बहरहाल, बीते दिनों अपने एक इंटरव्यू फिल्म के न चलने पर सिद्धार्थ ने एक ऐसा तर्क दिया कि लोग सोशल मीडिया पर उन पर खूब मीम्स बना रहे हैं।
सबसे पहले जानिए क्या बोले सिद्धार्थ
गलाटा प्लस से सिद्धार्थ ने कहा, "ये हवाई एक्शन फिल्म भारत के दर्शकों के एक बड़े वर्ग के लिए विदेशी है।" उन्होंने कहा, "90 प्रतिशत भारतीय प्लेन पर नहीं बैठे हैं या किसी हवाई अड्डे पर नहीं गए हैं। उन्हें क्या पता चलेगा कि हवा में क्या हो रहा है? उन्हें लगा कि ये कोई एलियन है। हमारी आबादी के कितने प्रतिशत लाेगों के पास पासपोर्ट है और उनमें से कितनों ने वास्तव में विमान में यात्रा की है?"
सवालों के कटघरे में सिद्धार्थ
सिद्धार्थ का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन पर खूब मीम्स बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मर्डर बड़ी हिट थी, क्योंकि हर किसी ने किसी न किसी का मर्डर किया था।' एक ने लिखा, 'अरे ये कैसे तर्क हुआ भाई? 'पठान' हिट हुई, क्योंकि 90 प्रतिशत भारतीय रॉ एजेंट हैं? मतलब कुछ भी बोलोगे।' दूसरे ने लिखा, '12वीं फेल इसलिए बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, क्योंकि 90 फीसदी भारतीय 12वीं फेल हैं?'
'दंगल' शायद इसलिए चली, क्योंकि 130 प्रतिशत भारतीय पहलवान हैं?
एक यूजर ने लिखा, 'ओपेनहाइमर चली, क्योंकि 90 प्रतिशत भारतीय परमाणु भौतिकी के क्षेत्र हैं। 'जुरासिक पार्क' चली, क्योंकि 90 प्रतिशत भारतीय डायनासोर को पालतू जानवर के रूप में रखते हैं। मतलब क्या है?' एक ने लिखा, 'एवेंजर्स: एंड गेम इसलिए चली, क्योंकि 90 प्रतिशत भारतीय खुद को सुपरहीरो हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'और 'दंगल' ब्लॉकबस्टर थी, क्योंकि 130 प्रतिशत भारतीय पहलवान हैं।' एक लिखते हैं, '90 प्रतिशत लोग बयान देने से पहले सोचते नहीं। बस झूठ फैलाते हैं।'
कुल इतनी कमाई कर चुकी है 'फाइटर'
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म ने 22 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 151 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं दुनियाभर में इसने 253 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 'फाइटर' की कमाई दिन-ब-दिन घट रही है। 8वें दिन जहां इसने 6 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं रिलीज के 9वें दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।