सैफ और सिद्धार्थ आनंद ने 16 साल बाद मिलाए हाथ, एक्शन थ्रिलर फिल्म लाने की तैयारी
सैफ अली खान इन दिनों फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में वह रावण बने हैं और इसके ट्रेलर में उनकी झलक भी दिख चुकी है, जिसकी दर्शकों ने जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं। अब सैफ जल्द ही अपनी नई फिल्म का ऐलान करने वाले हैं। खास बात यह है कि इसमें उन्हें सालों बाद निर्देशक सिद्धांर्थ आनंद का साथ मिला है। दोनों एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ और सिद्धार्थ एक बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। सिद्धार्थ यह फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए बना रहे हैं। वह इसके निर्देशन की कमान नहीं संभाल रहे हैं, जबकि अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इसका निर्माण कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने किसी सहायक निर्देशक को अपनी इस फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपेंगे। फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।
बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म बनाने की तैयारी
फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। इसमें एक्शन का एक अलग ही स्तर देखने को मिलेगा। फिल्म को बाद में एक फ्रेंचाइजी का रूप दिया जाएगा। फिल्म का प्लॉट और इससे जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों का दावा है कि यह फिल्म सैफ की तरफ से चलाए जा रहे एक बचाव अभियान के इर्द-गिर्द घूमती है। जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' की शूटिंग पूरी करने के बाद सैफ इस पर काम शुरू करेंगे।
16 साल बाद दोबारा साथ पारी खेलेंगे सैफ-सिद्धार्थ
बता दें कि 'वॉर', 'बैंग बैंग' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके सिद्धार्थ ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत सैफ के साथ ही की थी। दोनों ने पहली बार फिल्म 'सलाम नमस्ते' में काम किया था, जो 2005 में दर्शकों के बीच आई थी। इस फिल्म के हीरो सैफ ही थे। इसके बाद 2007 में सैफ और सिद्धार्थ फिल्म 'ता रा रम पम' लेकर आए थे। अब 16 साल बाद दोनों एक बार फिर साथ आए हैं।
सिद्धार्थ और सैफ की आने वाली फिल्में
सिद्धार्थ इन दिनों फिल्म 'फाइटर' में व्यस्त हैं। यह भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी, जिसमें पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी बनी है। फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' के निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है। इसमें शाहरुख खान और सलमान खान नजर आएंगे। दूसरी तरफ सैफ 'आदिपुरुष' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 16 जून को आने वाली है, वहीं पिछले दिनों वह पैन इंडिया फिल्म 'देवरा' से जुड़े हैं।