
मुश्किल में श्वेता तिवारी-अभिनव की शादी? अभिनेत्री ने पति पर करवाया घरेलू हिंसा का केस दर्ज
क्या है खबर?
श्वेता तिवारी टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। श्वेता कई फेमस सीरीयल में नजर आ चुकी हैं।
वहीं, श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। अब श्वेता एक बार फिर पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं।
दरअसल, श्वेता ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता और उनके पति के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहे थे।
जानकारी
अभिनव पर श्वेता ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप- रिपोर्ट्स
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता ने समता नगर पुलिस स्टेशन, कांदावली (ईस्ट) में अभिनव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनव-श्वेता के बीच पिछले एक साल से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। हालांकि, दोनों मीडिया के सामने हमेशा कुछ भी कहने से बचते रहे। इस बार चीजें कुछ ज्यादा ही खराब हो गईं तो श्वेता ने पुलिस की मदद ली।
हिंसा
अभिनव ने मारा अपनी सौतेली बेटी को थप्पड़- रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनव ने अपनी सौतेली बेटी पलक तिवारी को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद श्वेता रोते-रोते पुलिस स्टेशन पहुंची। श्वेता के साथ उनकी बेटी पलक भी पुलिस स्टेशन पहुंची थीं।
श्वेता ने पुलिस को यह भी बताया कि अभिनव बहुत शराब पीते हैं और इस समय भी वह शराब के नशे में हैं।
शिकायत के बाद अभिनव को पुलिस स्टेशन लाकर चार घंटे तक पूछताछ की गई।
रिश्ता
साल 2013 में की थी अभिनव-श्वेता ने शादी
जानकारी के लिए बता दें कि अभिनव के साथ श्वेता की यह दूसरी शादी है। अभिनव से श्वेता को एक बेटा है जिसका नाम रेयांश कोहली है।
श्वेता और अभिनव ने साल 2013 में शादी की थी। श्वेता-अभिनव ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी से पहले अभिनव को श्वेता ने तीन साल तक डेट किया था।
इसके बाद साल 2016 में श्वेता दूसरी बार मां बनीं थीं।
पहली शादी
19 साल की उम्र में श्वेता ने राजा से की थी शादी
अभिनव से पहले श्वेता ने 19 साल की उम्र में प्रोड्यूसर राजा चौधरी से शादी की थी। पलक, श्वेता और राजा की बेटी है।
साल 2007 में श्वेता ने राजा के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया था। इसके बाद साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया।
श्वेता ने राजा पर भी मार-पीट के आरोप लगाए थे। श्वेता ने कहा था कि राजा, पलक पर भी हाथ उठाते हैं।
सीरियल
इन सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर
श्वेता की बात करें तो वह फेमस सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा शर्मा के किरदार में नजर आ चुकी हैं।
श्वेता को इस किरदार में काफी पसंद किया गया था।
इसके अलावा श्वेता, 'बिग बॉस 4' की विजेता भी रह चुकी हैं।
श्वेता ने 'कसौटी जिंदगी की' के अलावा 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश और 'बालवीर' जैसे सीरियलों में काम किया है।
श्वेता को आखिरी बार 'बेगुसराय' सीरियल में देखा गया था।