मां बनने जा रहीं हैं श्रेया घोषाल, सोशल मीडिया पर खुद दी खुशखबरी
गायिका श्रेया घोषाल मां बनने जा रही हैं। उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी अपने प्रशंसकों को दी है। गायिका हर्षदीप कौर के बाद अब श्रेया भी नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाली हैं। शादी के करीब छह साल बाद वह पहली बार मां बनने जा रही हैं और इसे लेकर श्रेया काफी खुश और उत्साहित नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने ट्विटर पर किस अंदाज में प्रशंसकों को यह गुड न्यूज दी।
मां बनने की घोषणा करते हुए रोमांचित हुईं श्रेया
श्रेया ने बेबी बम्प की तस्वीर शेयर कर लोगों से प्यार और आशीर्वाद की गुजारिश की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'बेबी 'श्रेयादित्य' आ रहा है। शिलादित्य और मैं इस खबर को आप लोगों के साथ साझा कर रोमांचित हैं। अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत के साथ आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।' इस तस्वीर में श्रेया अपना बेबी बम्प टच करती दिख रही हैं। श्रेया को बॉलीवुड से जुड़े सितारे बधाई दे रहे हैं।
देखिए श्रेया के बेबी बम्प की तस्वीर
श्रेया ने 2015 में बचपन के दोस्त शिलादित्य से की थी शादी
अपनी मखमली आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली नेशनल अवॉर्ड विजेता श्रेया ने 5 फरवरी, 2015 को अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी। इसमें उनके परिवार के लोगों और चुनिंदा दोस्तों ने शिरकत की थी। करीब 10 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम देने का फैसला किया। शिलादित्य रैजिलेंट टेक्नोलॉजी के संस्थापक हैं। श्रेया अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
श्रेया ने 'देवदास' से शुरू किया था बॉलीवुड का सफर
श्रेया ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' से पार्श्व गायन करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने पांच गीतों 'सिलसिला ये चाहत का', 'बैरी पिया', 'छलक छलक', 'मोरे पिया' और 'डोला रे डोला' में सुर लगाए थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। भंसाली ने 75वें चिल्ड्रेन्स डे स्पेशल शो में श्रेया की परफॉर्मेंस देखी थी। इसके बाद उन्होंने फौरन अपनी फिल्म 'देवदास' में श्रेया को गाने का मौका दे दिया था।
'अंगना मोरे' को लेकर चर्चा में हैं श्रेया
श्रेया बुधवार को रिलीज हुए अपने गीत 'अंगना मोरे' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने खुद ही इस गाने के बोल लिखे हैं, जबकि इसके प्रोड्यूसर उनके भाई सौम्यदीप घोषाल हैं। इस पर बात करते हुए श्रेया ने कहा था, "लॉकडाउन के दौरान मैं बहुत बोर हो रही थी। उसी बीच मेरे दिमाग में इस गाने को बनाने का आइडिया आया था।" श्रेया ने बताया था कि 2020 में लॉकडाउन की वजह से उन्हें रियाज के लिए काफी वक्त मिला।