दीपिका पादुकोण नहीं बल्कि यह अभिनेत्री 'रामायण' में बनेगी ऋतिक रोशन की सीता!
नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म 'छिछोरे' से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। 'छिछोरे' के बाद नितेश, 'रामायण' की तैयारियों में जुट गए हैं। फिल्म की कास्टिंग को लेकर अब तक कई सारी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। पहले रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि 'रामायण' में सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा नहीं होने वाला है। सीता के रोल में दीपिका नहीं बल्कि कोई और अभिनेत्री दिखाई देंगी!
श्रद्धा के साथ काम करना चाहते हैं नितेश
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय जहां अटकलें लगाईं जा रही हैं कि दीपिका पादुकोण, सीता का किरदार निभाएंगी, वहीं नितेश फिल्म में श्रद्धा को कास्ट करना चाहते हैं और इसके लिए अभिनेत्री को अप्रोच भी किया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नितेश और श्रद्धा ने हाल ही में 'छिछोरे' में साथ काम किया है। फिल्म के हिट होने के अलावा श्रद्धा और नितेश अच्छे संबंंध भी रखते हैं।
श्रद्धा को लव रंजन ने भी किया था अप्रोच
हाल ही में रिपोर्ट्स थीं कि श्रद्दा को लंव रंजन के अगले प्रोजेक्ट में रणबीर कपूर के लव इंटरेस्ट के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। इसके बारे में अजय देवगन भी श्रद्दा से बात कर रहे हैं।
श्रद्दा ने 'रामायण' के लिए ठुकराया लव रंजन का ऑफर
रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्दा ने 'रामायण' की वजह से लव रंजन के प्रोजेक्ट के ऑफर को ठुकरा दिया। इसका कारण यह है कि दोनों ही फिल्मों की शूटिंग एक साथ ही शुरू होनी थी। कहा जा रहा है कि 'रामायण', साल 2020 तक शुरू नहीं होगी और तब तक श्रद्धा अपनी फिल्में (स्ट्रीट डांसर और बागी 3) को भी निपटा लेंगी। माना जा रहा है कि 'रामायण' साल 2021 तक फ्लोर पर जाएगी।
राम के किरदार में होंगे ऋतिक!
बता दें कि 'रामायण', 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाने वाली है। इतने बड़े बजट में अब तक कोई भी भारतीय फिल्म नहीं बनी है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, ऋतिक रोशन फिल्म में राम के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। 'रामायण' को अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और प्राइम फोकस स्टूडियोज के फाउंडर नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 3D में शूट होगी जिसे तीन भागों में बनाया जाएगा।
'रावण' के किरदार में होंगे प्रभास
वहीं, कुछ दिन पहले यह भी रिपोर्ट सामने आईं थीं कि मेकर्स ने रावण के किरदार के लिए प्रभास को अप्रोच किया है। अगर खबरें सहीं साबित होती हैं तो प्रभास और श्रद्धा की साथ में यह दूसरी फिल्म होगी।