ड्रग्स मामला: फिर खारिज हुई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका, 3 नवंबर तक बढ़ी हिरासत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद कुछ समय पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में मंगलवार को शौविक की जमानत याचिका को एक बार फिर से खारिज करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है। विशेष नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंड (NDPS) अधिनियम के तहत शौविक अब 3 नवंबर, 2020 तक जेल में ही रहेंगे।
4 सितंबर से जेल में हैं शौविक
गौरतलब है कि बीते 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जेल में 28 दिन बिताने के बाद जमानत दे दी थी। जबकि उस समय शौविक की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। शौविक को 4 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। जबकि 9 सितंबर तक वह NCB की रिमांड में रहे। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था और तभी से शौविक जेल में हैं।
पूछताछ में शौविक ने किया था कई नामों का खुलासा
बता दें कि शौविक को ड्रग पेडलर अब्दुल बासित परिहार के बयान के बाद गिरफ्तार किया गया था। जिसने दावा किया था शौविक के निर्देश पर ही जैद विलात्रा और कैजान अब्राहिम से ड्रग्स खरीदता था। रिपोर्ट्स के अनुसार NCB का कहना है कि शौविक ने अपनी पूछताछ के दौरान बॉलीवुड की कई ऐसी हस्तियों के नामों का भी खुलासा किया है जो किसी ने किसी तरह से ड्रग नेटवर्क में शामिल हैं।
बढ़ी शौविक की मुश्किलें
अब शौविक की जमानत याचिका को पहले NDPS ने खारिज किया और बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका को नामंजूर कर दिया है। ऐसे में शौविक की मुश्किल और बढ़ती हुई दिख रही हैं।
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई भी हुआ गिरफ्तार
हाल ही में ड्रग मामले में NCB ने बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्राइड्स के भाई अगिसिलोस को भी गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें चरस और अल्प्राजोलम की टैबलेट के साथ लोनावला के एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया है। अब अगिसिलोस को भी 3 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद अब अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला पर भी NCB की जांच के दायरे में आ गए हैं।