'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आएंगे शिव ठाकरे, इन हस्तियों के शामिल होने की भी चर्चा
रोहित शेट्टी का एडवेंचर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (KKK) का नया सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। नए सीजन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। हाल ही में 'बिग बॉस 16' के रनर-अप रहे शिव ठाकरे ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' में शामिल होने की पुष्टि की है। आइए, नजर डालते हैं शो में शामिल होने वाले और किन सितारों की चर्चा है।
शो से जुड़कर रोमांचित हैं शिव
शिव ठाकरे 'बिग बॉस 16' के लोकप्रिय प्रतिभागी थे। वह मंडली के लीडर के रूप में जाने जाते थे। शो में वह रनर-अप भी बने थे। अब उन्होंने 'KKK 13' में शामिल होने की पुष्टि भी की और खुशी भी जताई है। ई टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, "इस शो से जुड़ना एक सपना पूरा होने जैसा है। मैं अपनी जिंदगी में बहुत से डर को हराया है और इस शो से जुड़कर रोमांचित हूं।"
अर्चना गौतम
अर्चना गौतम ने भी 'बिग बॉस 16' की लोकप्रिय प्रतिभागी रही हैं। शो में उनके गुस्सैल अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अर्चना 'बिग बॉस' के टॉप 5 प्रतिभागियों में शुमार थीं। 'बिग बॉस' से अर्चना को नया प्रशंसक वर्ग मिला था। अब चर्चा है कि वह रोहित शेट्टी के इस एडवेंचर शो में नजर आएंगी। दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका गुस्सा उन्हें उनके डर से लड़ने में किस तरह मदद करता है।
मुनव्वर फारूकी
लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के भी 'KKK 13' में होने की चर्चा है। मुनव्वर शो के पिछले सीजन में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन इसकी शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन पहले ही उन्होंने बताया था कि वह शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अब दर्शक उन्हें नए सीजन में देखने के लिए उत्साहित हैं। मुनव्वर को कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' से खूब लोकप्रियता मिली थी। वह इस शो के विजेता भी थे।
अंजली अरोड़ा
अंजली अरोड़ा 'कच्चा बादाम' पर डांस करके सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसके बाद वह कंगना के शो 'लॉकअप' में भी नजर आईं। इस शो में उनकी मुनव्वर से दोस्ती खासा चर्चा में थी। अब 'KKK 13' में फिर से दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है। अब तक पर्दे पर अंजली का ग्लैमरस और इमोशनल अंदाज देखने को मिला है। अब उन्हें स्टंट करते देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।
सौंदर्या शर्मा
'KKK 13' के लिए सौंदर्या शर्मा के नाम पर भी शुरू से चर्चा हो रही है। सौंदर्या ने भी 'बिग बॉस 16' से अपनी अलग पहचान बनाई है। वह फिनाले के दो हफ्ते पहले इस शो से बाहर हो गई थीं। वह कई फिल्में और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। अब रोहित शेट्टी के शो में वह स्टंट करती नजर आएंगी। प्रशंसकों को अब सभी नामों पर आधिकारिक मुहर लगने का इंतजार है।
जुलाई में शुरू हो सकता है शो
जब 'बिग बॉस 16' में रोहित शेट्टी पहुंचे थे, तभी से 'खतरों के खिलाड़ी 13' की चर्चा हो रही है। फिलहाल शो के प्रीमियर की तारीख की घोषणा नहीं की गई। इसके जुलाई में कलर्स टीवी और वूट पर प्रसारित होने की चर्चा है।