शिल्पा शिंदे का हुआ उत्पीड़न, बोलीं- ऑडिशन की आड़ में फिल्म निर्माता ने की गंदी हरकत
टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आ रही हैं। पिछले दिनों शिल्पा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। खबर थी कि वह अभिनेता करणवीर मेहरा से शादी रचाने वाली हैं। बहरहाल, अब शिल्पा एक नए कारण से चर्चा में आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि करियर के शुरुआती दिनों में एक निर्माता ने उनका यौन शोषण किया था।
"उसने मुझसे कहा- वो मेरा बॉस है और मुझे उसे रिझाना है"
न्यूज 18 से शिल्पा ने कहा, "यह मेरे संघर्ष के दिनों की 1998-99 के आसपास की बात है। ऑडिशन की आड़ में मुझे एक फिल्म निर्माता को रिझाने के लिए कहा गया था। मैं नाम नहीं ले सकती, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, 'आप ये कपड़े पहनो और ये सीन करो।' मैंने वो कपड़े नहीं पहने। सीन में उसने मुझसे कहा कि वह मेरा बॉस है और मुझे उसे रिझाना है। मैं तब बहुत मासूम थी, इसलिए मैंने यह सीन किया।"
निर्माता को धक्का मार बाहर भाग गईं शिल्पा
शिल्पा ने कहा, "उसने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। मैं बहुत डर गई। मैंने उसे धक्का दिया और फिर बाहर भाग गई। सुरक्षा कर्मचारियों को एहसास हुआ कि क्या हुआ था और उन्होंने मुझे तुरंत जाने के लिए कहा। उन्होंने सोचा कि मैं कोई ड्रामा करूंगी और मदद मांगूंगी। वह हिंदी फिल्म उद्योग से थे। मैं उस सीन को करने के लिए सहमत हो गई, क्योंकि वह भी एक एक्टर थे। उनके बच्चे शायद मुझसे थोड़े छोटे हैं।"
सालों बाद फिर शिल्पा से टकराया निर्माता
शिल्पा बोलीं, "सालों बाद मैं फिर एक बार उनसे टकरा गई। उन्होंने मेरे से बड़े प्यार से बात की। उन्होंने मुझे नहीं पहचाना और यहां तक कि मुझे एक फिल्म में किरदार की पेशकश भी की, लेकिन मैंने साफतौर पर मना कर दिया।" उन्होंने कहा, "ये चीजें हर किसी के साथ होती हैं। कुछ मेरी तरह भाग गए हैं। मेरा दृढ़ता से मानना है कि हां, आपसे संपर्क किया गया होगा, लेकिन आपके पास ना कहने का विकल्प भी है।"
'भाभी जी घर पर हैं' ने बनाया शिल्पा को स्टार
शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में धारावाहिक 'कभी आए न जुदाई' से की थी। उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शो किए, लेकिन शिल्पा को अगर उनके किसी किरदार के लिए दर्शकों का खूब प्यार मिला तो वो है धारावाहिक 'भाभीजी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' की भूमिका के लिए। शो में उनका डायलॉग 'सही पकड़े' खूब लोकप्रिय हुआ। शिल्पा ने 2017 में रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' की ट्रॉफी अपने नाम की थी।