
'शहजादा' की टीम का बाकी है 30 लाख रुपये का भुगतान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
बीते एक साल से बड़े पर्दे पर चुनिंदा फिल्मों को ही सफलता हासिल हुई। कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो बीते दिनों ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गिर गईं।
जब कोई फिल्म कमाई करने में सफल नहीं होती है तो इसका प्रभाव पूरी टीम, खासकर छोटे कलाकारों और कर्मचारियों पर पड़ता है।
ऐसा ही कुछ हुआ है कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के साथ। करीब 4 महीने बाद भी फिल्म से जुड़े लोग अपने भुगतान का इंतजार कर रहे हैं।
खबर
भुगतान न मिलने से निराश सदस्य
ई टाइम्स की खबर के अनुसार, 'शहजादा' से जुड़े लोगों का करीब 30 लाख का भुगतान अभी भी बाकी है। अमूमन 60 से 90 दिनों में निर्माताओं को सभी का भुगतान दे देना होता है।
निर्देशक की टीम के एक सदस्य ने कहा कि भुगतान में इस तरह की देरी, विश्वास को कम करने का काम करती हैं। इससे भविष्य में ऐसे निर्माताओं के साथ काम करने के फैसले पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
आश्वासन
कलाकारों को मिला आश्वासन
फिल्म के एक कलाकार ने पोर्टल को बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उन्हें एक सप्ताह में उनका बकाया दे दिया जाएगा। विदेश से आने वाली सब्सिडी मिलने के बाद प्रोडक्शन हाउस उन्हें भुगतान कर देगा।
उन्होंने भी इस बात पर जोर दिया कि निर्माताओं को समय से भुगतान को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके लिए उन्हें 60-90 दिनों की अवधि में भुगतान का सख्ती से पालन करना चाहिए।
बकाया
वेंडर ने कही 20 लाख बकाया की बात
जब बजट सीमित होता है तो निर्माता आमतौर पर खर्च कम करने की कोशिश करते हैं। इससे टीम के भुगतान में भी देरी होती।
एक अन्य वेंडर ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के लिए पैसों का इंतजाम कर दिया है, जबकि निर्माताओं से उन्हें करीब 20 लाख रुपये मिलने बाकी हैं।
उन्होंने कहा कि भुगतान को लेकर समय से पैसे मिलने से ही यह बिजनस चलता है। भुगतान में देरी से प्रोडक्शन हाउस का काम प्रभावित होता है।
निर्माता
बिल में गड़बड़ी के कारण रुका है भुगतान- निर्माता
'शहजादा' की निर्माता कंपनी अल्लू एंटरटेनमेंट ने अपने बयान में कहा है कि सभी वेंडर को भुगतान कर दिया गया है। कुछ वेंडर के बिल में गड़बड़ी पाई गई है, जिसकी वजह से उनके भुगतान में देरी हो रही है। इसके अलावा GST से संबंधित कुछ समस्याएं हैं।
'शहजादा' इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सैनन नजर आई थीं। यह फैमिली ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।