शर्मिला टैगोर से शादी के लिए मंसूर अली खान ने खूब बेले पापड़, कैसे पिघला दिल?
शर्मिला टैगोर की गिनती बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई सफल फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। आज यानी 8 दिसंबर को शर्मिला अपना 80वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको शर्मिला और मंसूर अली खान की प्रेम कहानी से रूबरू कराएंगे कि आखिर कैसे दोनों की मुलाकात हुई और फिर उनका इश्क शादी के मुकाम तक पहुंचा।
पहली नजर में हो गया था शर्मिला से प्यार
साल 1965 में पहली बार नवाब मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला को देखा था और तय कर लिया था कि शर्मिला ही उनकी जीवनसाथी होंगी। मंसूर और शर्मिला की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। दोनों एक क्रिकेट पार्टी में एक-दूसरे से मिले थे। यह बात उनकी बेटी सोहा अली खान ने बताई थी। उन्होंने कहा था कि अब्बा को अम्मा बहुत पसंद थीं, लेकिन अम्मा ने उस वक्त उन्हें बिल्कुल भाव नहीं दिया था।
शर्मिला को मनाने के लिए मंसूर ने चली ये चाल
मुलाकात के समय जहां शर्मिला एक बड़ी अभिनेत्री थीं, वहीं मंसूर एक दमदार क्रिकेटर थे। इसी वजह से शर्मिला, मंसूर की बहुत बड़ी फैन थीं। हालांकि, तब उनके दिल में वैसा कुछ नहीं था, जैसा मंसूर सोच रहे थे। सोहा ने बताया था कि शर्मिला को मनाने के लिए पहले तो नवाब पटौदी ने 7 रेफ्रिजरेटर भेजे, लेकिन जब इससे बात नहीं बनी तो करीब 4 साल तक उन्होंने शर्मिला को गुलाब के फूल भेजे, तब जाकर मामला आगे बढ़ा।
...जब शर्मिला को अपनी मां से मिलवाने ले गए मंसूर
शर्मिला से बातचीत शुरू हो गई। मुलाकातें प्यार में बदली तो मंसूर ने शादी करने का फैसला कर लिया। उन्होंने अपने घर में मां को बताया कि उन्होंने लड़की पसंद कर ली है और वह शादी करना चाहते हैं। फिर शर्मिला को अपनी अम्मी से मिलवाने ले गए। शर्मिला को उन्होंने तब तक प्रपोज भी नहीं किया था और अपनी अम्मी के सामने कह दिया कि मैंने शादी का फैसला कर लिया है। यह सुनकर शर्मिला हैरान रह गई थीं।
शर्मिला ने रखी शादी के लिए ये शर्त
बताया जाता है कि जब मंसूर ने शर्मिला को शादी के लिए प्रपोज किया तब अभिनेत्री ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी। शर्त ये थी कि अगर नवाब साहब शादी करना चाहते हैं तो उन्हें लगातार 3 बॉल पर 3 छक्के मारने होंगे। कहते हैं कि नवाब ने शर्मिला की यह शर्त मानते हुए एक मैच में 3 गेंदों पर 3 छक्के मार दिए और इस तरह से शर्मिला से उन्होंने शादी की वो शर्त जीत ली थी।
पेरिस में किया शादी के लिए प्रपोज
इसके बाद पेरिस में घुटनों पर बैठकर मंसूर ने शर्मिला को शादी के लिए प्रपोज किया और उन्होंने हां कर दी। दोनों 27 दिसंबर, 1968 में शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद वे 3 बच्चे सैफ अली खान, सोहा और सबा के माता-पिता बने।