शरद केलकर फिल्म 'देजा वु' में सोलो लीड किरदार में आएंगे नजर

शरद केलकर टीवी जगत के अलावा फिल्म जगत में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। अजय देवगन अभिनीत 'तन्हाजी' और 'लक्ष्मी' में अपने अभिनय से उन्होंने फैंस को प्रभावित किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। अभिनेता शरद फिल्म 'देजा वु' में दिखेंगे। इस फिल्म में वह एक सोलो लीड किरदार में दिखने वाले हैं। शरद ने सोशल मीडिया पर फिल्म से संबंधित जानकारी साझा की है।
शरद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'वास्तव में इस खबर को शेयर करते हुए बहुत रोमांचित हूं। मेरी आगामी फिल्म 'देजा वु' होगी, जिसका निर्देशन अभिजीत वारंग द्वारा किया जाएगा। इनकी पहली फिल्म 'पिकासो' को इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।' एक सूत्र ने बताया है कि शरद फिल्म में एकमात्र किरदार होंगे। इसके अलावा फिल्म में अन्य पात्रों का केवल वॉइसओवर होगा। फिल्म थिएटर में रिलीज होगी। उम्मीद है कि फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी।
शरद इस फिल्म का हिस्सा होकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म को लेकर उन्होंने कहा है, "मेरी अगली फिल्म बहुत खास है। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एकमात्र फीचर फिल्म है, जिसे एक ही लोकेशन पर एक ही किरदार के साथ शूट किया जाएगा। वहीं, बाकी किरदारों के केवल वॉइसओवर होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें फिल्म की शूटिंग पसंद आई है। उन्होंने कहा कि यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया आएगी।
'सात फेरे', दूरदर्शन के सीरियल 'आक्रोश' और 'सीआईडी स्पेशल ब्यूरो' में शरद ने छोटे पर्दे पर खूब लोकप्रियता बटोरी है। शरद ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म 'हलचल' से की थी। फिल्म 'रामलीला' में फिल्म समीक्षकों ने उनके अभिनय की बेहद सराहना की थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वह साल 2015 में सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म 'हीरो' में एक खलनायक की भूमिका में दिखे थे।
शरद को अजय, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा जाने वाला है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसकी कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्दगिर्द होगी। इस अभिनेता को बेब सरीज 'द फैमिली मैन 2' में भी देखा जाएगा, जो इस साल मई में रिलीज हो सकती है। इस सीरीज में शरद के साथ दिग्गज अभिनेता मनोज बायपेयी को अहम भूमिका में देखा जाएगा।