शांतिप्रिया का खुलासा, अक्षय के सांवले रंग का मजाक उड़ाने पर हुई थीं डिप्रेशन का शिकार
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री शांतिप्रिया ने बीते महीने इंडस्ट्री में भेदभाव और रंग-रूप को लेकर की जाने वाली बातों पर प्रतिक्रिया दी थी।
अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि 'इक्के पे इक्का' (1994) की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने उनकी त्वचा के रंग को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
दरअसल, अभिनेता ने सबके सामने उनके 'काले घुटनों' का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं। इस घटना के बाद अक्षय ने उनसे माफी भी नहीं मांगी थी।
बयान
हिंदी ही नहीं साउथ सिनेमा में भी हुआ भेदभाव
सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत के दौरान शांतिप्रिया ने बताया कि उस समय वह 22-23 साल की थीं और ऐसे में उनकी मां ने उनका साथ दिया।
अभिनेत्री ने हिंदी ही नहीं साउथ में भी इस तरह के भेदभाव का सामना किया।
उनकी बहन और अभिनेत्री भानुप्रिया को लेकर भी लिखा जाता था कि उन्हें जितने पिंपल होते हैं, वह उतनी फीस लेती हैं।
उन्हें अपने रंग के कारण बहुत कुछ झेलना पड़ा और अब उनके बेटे इससे गुजर रहे हैं।
बयान
घटना के बाद अक्षय से बात नहीं कर पा रही थीं अभिनेत्री
शांतिप्रिया ने बताया कि इस घटना के बाद वह अक्षय के साथ सहजता से बात ही नहीं कर पा रही थी।
दरअसल, फिल्म खत्म हो गई थी और अक्षय ने क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री के घुटनों पर टिप्पणी की, जिसके बाद पूरा क्रू हंसने लगा था।
हालांकि, अभिनेत्री की प्रतिक्रिया देखने के बाद सभी को एहसास हुआ कि उन्होंने इस बयान को मजाक के रूप में नहीं लिया है तो सभी ने इसकी गंभीरता को समझा था।
बयान
अक्षय ने मस्ती-मजाक में टिप्पणी करने की कही थी बात
शांतिप्रिया ने कहा, "अक्षय ने मुझसे माफी नहीं मांगी, लेकिन उन्होंने कहा था मैं सिर्फ मजाक कर रहा था। इसे गंभीरता से मत लो। मैंने भी इस पर ठीक है कह दिया, लेकिन उन्होंने इस तरह माफी नहीं मांगी कि अगर मैंने आपको किसी भी तरह से ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है।"
अभिनेत्री ने बताया कि अक्षय का कहना था कि वह मजाक-मस्ती करते रहते हैं इसलिए फ्लो में उन्होंने ये सब भी कह दिया था।
विस्तार
क्या कहा था अक्षय ने?
दरअसल, 'इक्के पे इक्का' की शूटिंग के दौरान शांतिप्रिया ने ड्रेस और स्टॉकिंग्स पहने हुए थे। शूटिंग के बीच में अक्षय ने आकर उनसे कहा कि शांति तुम्हारे घुटनों पर चोट लगी है?
अभिनेत्री ने जैसे ही घुटनों की ओर देखा तो अक्षय ने कहा कि देखो कितने काले हो गए हैं। यह सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
इस घटना का असर यह हुआ कि अपना रंग छुपाने के लिए अभिनेत्री 2 स्टॉकिंग्स पहनने लग गई थीं।
फिल्मी सफर
इन फिल्मों का हिस्सा रही हैं शांतिप्रिया
शांति ने दक्षिण भारतीय सिनेमा से अपने सफर की शुरुआत की थी। वह 'सौगंध' (1991), 'मेरे सजना साथ निभाना' (1992) और 'फूल और अंगार' (1993) जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।
हालांकि, 1994 में उन्होंने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली। 2014 में अभिनेत्री ने वापसी का फैसला किया और सबसे पहले जिन लोगों को उन्होंने फोन किया उनमें से एक अक्षय भी थे।
हाल ही में अभिनेत्री सुनील शेट्टी के साथ 'धारावी बैंक' में नजर आई हैं।