LOADING...
'शक्तिमान' में दिख चुके केके गोस्वामी को नहीं मिल रहा काम, एकता कपूर से लगाई गुहार
केके गोस्वामी ने बयां किया इंडस्ट्री में काम न मिलने का दर्द

'शक्तिमान' में दिख चुके केके गोस्वामी को नहीं मिल रहा काम, एकता कपूर से लगाई गुहार

लेखन मेघा
Apr 17, 2023
01:15 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे के मशहूर सितारे केके गोस्वामी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। छोटा कद होने के बावजूद अभिनेता ने अपनी शानदार अदाकारी के बल पर एक अलग पहचान बनाई है। 'शक्तिमान', 'शश... कोई है', 'शाका लाका बूम बूम' जैसे बेहतरीन टीवी शो का हिस्सा रहने के बाद भी आज गोस्वामी के पास कोई काम नहीं है। ऐसे में अपने दर्द को बयां करते हुए अभिनेता ने बताया कि उन्होंने एकता कपूर से भी मदद की गुहार लगाई है।

विस्तार

कार में आग लगने के बाद चर्चा में आए

गोस्वामी काफी लंबे अंतराल के बाद अपनी कार में आग लगने की घटना के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस घटना के वक्त गोस्वामी अपने 21 वर्षीय बेटे नवदीप के साथ थे, जो कार को चला रहे थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनका बेटा बिल्कुल सुरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में काम न मिलने पर दुख जताया और बताया कि उन्हें किन मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ रहा है।

बयान

अच्छे काम के इंतजार में हैं गोस्वामी

गोस्वामी आखिरी बार 2013 में 'गुटुर गू' में दिखे थे, जिसके बाद वह छोटी भूमिकाओं में ही नजर आए हैं। इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि कई आइकॉनिक शो का हिस्सा रहने के बावजूद उनके पास काम नहीं है। उन्होंने कहा, "मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरे पास शो ही नहीं होंगे। मैं एक अच्छे शो का इंतजार कर रहा हूं। मैं अभी भी काम कर रहा हूं, लेकिन वो गुजारा करने के लिए है।

Advertisement

बयान

एकता से मांगा काम

49 वर्षीय गोस्वामी ने बताया कि वह अक्सर काम के लिए कास्टिंग निर्देशक और निर्माताओं के संपर्क में बने रहते हैं। हाल ही में अभिनेता निर्माता एकता से मिले थे और उनसे काम की मांग की। उन्होंने कहा, "मैं अभी एकता जी से मिला था। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास कोई शो नहीं है। मैंने उससे पूछा कि क्या वह मुझे जानती है तो उन्होंने मुझे पहचाना। उन्होंने अपने मैनेजर से मेरा नंबर लेने के लिए कहा था।"

Advertisement

बयान

गोस्वामी नहीं चाहते बेटा बने अभिनेता

गोस्वामी अभिनय के प्रति अपने लगाव के बाद भी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा अभिनेता बनने की ख्वाहिश रखे। उन्होंने कहा, "नवदीप का झुकाव अभिनय की ओर था, लेकिन मैंने और मेरी पत्नी ने उसे ऐसा न करने की सलाह दी। हमने बताया कि कैसे उन्हें पूरी जिंदगी संघर्ष करना पड़ेगा इसलिए मैं बेटे से कहता हूं कि वह खुद को शिक्षित करे और फिर नौकरी या बिजनेस करे। अब उसका अभिनय की तरफ थोड़ा भी मन नहीं है।"

बयान

इंडस्ट्री का जताया आभार

गोस्वामी ने अच्छा काम मिलने की उम्मीद करते हुए इंडस्ट्री को उन्हें मौका देने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, "जब मैं यहां आया तो मैं एक दिन में एक सीन करता था। शुरू में जब मैं 'शक्तिमान' में मुकेश खन्ना के साथ काम करता था तो मैं उनके और निर्देशक के पास जाता और कहता कि मैं बिहार से यह करने नहीं आया हूं। मैं स्टार बनना चाहता हूं। मैं छोटा शक्तिमान बन सकता हूं और उन्होंने मुझे सुना।"

Advertisement