शाहरुख थे इस फिल्म के लिए निर्देशक एआर मुरुगादॉस की पहली पसंद, नहीं बन पाई बात
शाहरुख खान फिल्म 'जवान' की रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है, वहीं अब अभिनेता को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि शाहरुख दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक एआर मुरुगादॉस की फिल्म 'SK22' के लिए पहली पसंद थे और इसे अभिनेता को ध्यान में रखकर ही लिखा गया था। हांलांकि, अब फिल्म शिवकार्तिकेयन को मिल गई है।
हिंदी में शाहरुख के साथ बनने वाली थी फिल्म
मुरुगादॉस ने 2008 में आमिर खान की फिल्म 'गजनी' के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखने के बाद इस फिल्म को बनाने की योजना बनाई थी। उन्होंने सबसे पहले फिल्म 'SK22' का प्रस्ताव शाहरुख को दिया था और वह इसे अलग कलाकारों के साथ हिंदी में ही बनाना चाहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म शाहरुख को मुख्य भूमिका में सोचकर लिखी गई थी। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवकार्तिकेयन इस किरदार को कैसे निभाते हैं।
स्क्रिप्ट में हो रहे बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरुगादॉस स्क्रिप्ट में बदलाव कर रहे हैं ताकि फिल्म तमिल दर्शकों की लुभाने में सफल रहे। हिंदी में सोची गई इस फिल्म को अब पूरी तरह से अलग कलाकारों के साथ तमिल भाषा में बनाया जा रहा है। फिलहाल मुरुगादॉस की इस फिल्म को 'SK22' कहा जा रहा है, क्योंकि यह शिवकार्तिकेयन की 22वीं फिल्म होगी। 'जवान' का संगीत बनाने के बाद से चर्चा में बने हुए अनिरुद्ध रविचंदर ही इस फिल्म के लिए संगीत तैयार करेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
मुरुगादॉस थलापति विजय, अजित कुमार और सूर्या जैसे सितारों के साथ काम करने के मशहूर हैं। उन्होंने सूर्या के साथ 'गजनी' बनाई थी, जिसका आमिर के साथ हिंदी में रीमेक बना था। इसके अलावा वह 'सरकार' और 'धीना' जैसे फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं।
दिख सकती है मृणाल और शिवकार्तिकेयन की जोड़ी
'SK22' का निर्माण कथित तौर पर AGS एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है और इसकी शूटिंग 2024 की पहली छमाही में शुरू होने की उम्मीद है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में होंगी और उनके साथ अंतिम बातचीत चल रही है। अगर मृणाल फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सहमत हो जाती हैं तो वह इसके जरिए तमिल सिनेमा में कदम रखेंगी। साथ ही पर्दे पर पहली बार मृणाल और शिवकार्तिकेयन की जोड़ी देखने को मिलेगी।
'जवान' ने की इतनी कमाई
7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख की 'जवान' की रिलीज को 16 दिन हो गए हैं और यह तेजी से 550 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। फिल्म अभी तक 525.98 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं, जिसमें हिंदी में इसकी कमाई 473.44 करोड़ रुपये, तमिल में 28.03 करोड़ रुपये और तेलुगु में 24.51 करोड़ रुपये है। दुनियाभर में यह 900 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करने में सफल रही है।