जब मिलिंद गुनाजी का सहारा बने थे शाहरुख खान, 'देवदास' की शूटिंग रोकने को थे तैयार
शाहरुख खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता के साथ काम करने वाले सितारे भी अक्सर उनकी तारीफ करते रहते हैं। हाल ही में फिल्म 'देवदास' में शाहरुख के साथ नजर आए अभिनेता मिलिंद गुनाजी ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाया। दरअसल, फिल्म के दौरान मिलिंद ने अपने पिता को खो दिया था। ऐसे में शाहरुख ने न सिर्फ उनके दुख को समझा बल्कि शूटिंग तक रुकवाने के लिए तैयार हो गए थे।
शाहरुख और भंसाली ने भी कही थी शूटिंग रोकने की बात
राजश्री अनप्लग्ड से बातचीत में मिलिंद ने 'देवदास' की शूटिंग के वक्त अपने पिता के निधन की घटना को याद किया। उन्होंने कहा, "शाहरुख बहुत सज्जन और अच्छे इंसान हैं। जब उन्हें मेरे पिता के बारे में पता चला तो वो मेरे पास आकर बैठे। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें इस बात का दुख है और अगर शूटिंग रोकने की जरूरत पड़ी तो वे रोक सकते हैं।" साथ ही संजय लीला भंसाली ने भी मिलिंद से यही बात कही थी।
'डोला रे डोला' को फिल्माने में लगा काफी समय
मिलिंद ने बताया कि 'डोला रे डोला' गाने को फिल्माने में बहुत समय लगा था। वह 3 दिन तक सेट पर मौजूद थे, लेकिन उन्हें शूटिंग के लिए नहीं बुलाया गया था। दरअसल, शूटिंग के दौरान एक हैंडहेल्ड कैमरे का उपयोग किया जा रहा था। ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित शालीनता से डांस कर रहीं तो अचानक एक तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में अभिनेता को सब सही होने तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा था।
तकनीकी खराबी ने बढ़ाई थी परेशानी
मिलिंद ने कहा, "लंबे शॉट शूट किए जा रहे थे, जिसमें माधुरी और ऐश्वर्या आगे-पीछे चल रही थीं और सभी डांसर उनके पीछे डांस कर रहे थे। बीच में कहीं कोई तकनीकी गड़बड़ हो रही थी और मुझे यह भी लगा कि माधुरी जी के पैर में चोट लग गई है।" अभिनेता कहते हैं कि वह जानते थे कि शूटिंग इतनी जल्दी नहीं होगी क्योंकि भंसाली को इसे ठीक कराने में समय लगेगा और वह परफेक्ट शॉट ही लेंगे।
2002 में आई थी 'देवदास'
भंसाली की 'देवदास' ने 2002 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में देवदास और पारो के किरदार में शाहरुख और ऐश्वर्या की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था तो माधुरी भी चंद्रमुखी बनकर दिल जीतने में सफल रही थी। इसकी कहानी देवदास और पारो की थी जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन शादी नहीं कर पाते। ऐसे में देवदास शराबी बन जाता है। फिल्म की कहानी के साथ ही गानों को भी खूब प्यार मिला था।
इन फिल्मों और धारावाहिक में दिखे मिलिंद
मिलिंद ने 'विरासत', 'देव', 'LOC कारगिल', 'फिर हेरा फेरी', 'ये मेरा इंडिया', 'खट्टा मिट्ठा', 'द गाजी अटैक' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों में काम किया है। वह छोटे पर्दे पर 'CID', 'वीर शिवाजी' जैसे धारावाहिक में भी नजर आए हैं।