'तुम्बाड' से 'वीर जारा' तक, दोबारा रिलीज होकर बड़े पर्दे पर छाईं ये फिल्में
साल 2024 में बॉलीवुड में एक बड़ा बदलाव दिखा, जहां पुरानी फिल्मों के दोबारा रिलीज होने के चलन ने सबका ध्यान खींचा है, वहीं लोग सिनेमाघरों में जाकर पुरानी फिल्मों का आनंद ले रहे हैं और ये ट्रेंड न केवल दर्शकों को पुरानी यादों में खोने का मौका दे रहा है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है। इस साल की शुरुआत में कई पुरानी फिल्में दोबारा रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।
'तुम्बाड'
'तुम्बाड' पहली बार साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया था। जब 13 सितंबर 2024 से ये फिल्म फिर से पर्दे पर आई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म में काम कर चुके सितारे सोहम शाह भी खूब चर्चा में रहे। 'तुम्बाड' ने सिर्फ 10 दिनों में 26.5 करोड़ रुपए कमा लिए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'वीर जारा'
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'वीर-जारा' कई बार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म जब भी पर्दे पर आती है, छा जाती है। एक बार फिर 'वीर-जारा' रिलीज हुई, लेकिन इस बार फिल्म ने इतिहास रच दिया। फिल्म फिर पर्दे पर आई और दुनियाभर में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई। रानी मुखर्जी, किरण खेर, बोमन ईरानी, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और दिव्या दत्ता भी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'लैला मजनू'
जब तृप्ति डिमरी की यह फिल्म सिनेमाघरों में आई तब समीक्षकों और दर्शकों की तरफ से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी या कहें कि असफल साबित हुई थी, लेकिन 6 साल बाद फिल्म के कारोबार का ग्राफ तब बदल गया, जब इसे सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया। इसने 5 करोड़ 80 लाख रुपये कमाए। दोबारा रिलीज होने के बाद फिल्म से फ्लॉप का ठप्पा भी हट गया।
'रॉकस्टार' और 'जब वी मेट'
रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' को दर्शकों को हाल ही में दोबारा बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिला। फिर रिलीज होने के बाद भी फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की। इसने करीब 8 करोड़ 80 लाख रुपये की शानदार कमाई की। यह फिल्म जियो सिनेमा और ZEE5 पर है। उधर शाहिद कपूर की 'जब वी मेट' ने दोबारा रिलीज होने पर 5.50 करोड़ रुपये कमाए थे। जियो सिनेमा और MX प्लेयर पर यह फिल्म देखी जा सकती है।