शाहरुख खान ही नहीं, बालीवुड के इन सितारों ने भी हॉलीवुड फिल्मों में दी अपनी आवाज
हॉलीवुड की लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' इन दिनों खूब चर्चा में है और हो भी क्यों न, इस एनिमेटेड फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान के साथ ही उनके दोनों बेटों अबराम खान और आर्यन खान ने अपनी आवाज जो दी है। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। आइए इसी बीच जानें उन बॉलीवुड सितारों के बारे में, जिन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया।
वरुण धवन और ऐश्वर्या राय
वरुण धवन अपने करियर में मार्बल यूनिवर्स के सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका की आवाज बन चुके हैं। साल 2016 में आई फिल्म 'कैप्टन अमेरिका-सिविल वॉर में उन्होंने हिंदी भाषा में क्रिस इवांस के किरदार कैप्टन अमेरिका को डब किया था। इस फेहरिस्त में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल है। उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म 'मेलफिकेंट- मिस्ट्रेस ऑफ एविल' में हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जॉली की आवाज को हिंदी में डब किया है।
प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह
प्रियंका चोपड़ा ने न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी उन्होंने खूब नाम कमाया है। हालांकि, अपने करियर में वह अंग्रेजी एनिमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2' में अपनी आवाज दे चुकी हैं। इस फिल्म की लीड हीरोइन के किरदार को प्रियंका ने अपनी आवाज दी थी। दूसरी ओर रणवीर सिंह ने 'डेडपूल 2' में अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स को हिंदी रूपांतरण में डब किया था। अपने चुलबुले अंदाज में जिस तरह रणवीर ने आवाज दी, वो दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
टाइगर श्रॉफ और सलमान खान
मार्वल यूनिवर्स के चर्चित सुपरहीरो स्पाइडर मैन को हिंदी में टाइगर श्रॉफ डब कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'स्पाइडर मैन- होम कमिंग' में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हॉलैंड को अपनी आवाज दी थी। उधर सलमान खान ने फिल्म 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' के हिंदी वर्जन में ग्रूट को अपनी आवाज दी। सलमान खान की आवाज के कारण इसे हिंदी वर्जन में काफी पसंद किया गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी अच्छी की थी।
ओम पुरी और अर्जुन कपूर
दिवंगत अभिनेता ओम पुरी अपनी आवाज के मालिक ओम पुरी ने फिल्म 'द जंगल बुक' में अपनी आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था। उन्होंने इस फिल्म के हिंदी संस्करण में 'बघीरा' को अपनी आवाज दी थी। पुरी की आवाज बघीरा के किरदार में पूरी तरह से जच रही थी। दूसरी ओर अर्जुन कपूर ने हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म 'आइस एज: कोलिजन कोर्स' में अपनी आवाज का जादू चलाया। अर्जुन ने 'बक' के किरदार को अपनी आवाज दी थी।