Page Loader
फिल्मों में इन सितारों ने निभाए 3 अलग-अलग किरदार, प्रियंका चाेपड़ा के पास ये खास रिकॉर्ड
ट्रिपल प्रियंका चोपड़ा का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@priyankaonline)

फिल्मों में इन सितारों ने निभाए 3 अलग-अलग किरदार, प्रियंका चाेपड़ा के पास ये खास रिकॉर्ड

Oct 05, 2024
11:38 am

क्या है खबर?

बीते दिन खबर आई कि कंगना रनौत फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' लेकर आ रही हैं और इस फिल्म में वह 1 या 2 नहीं, बल्कि 3 अलग-अलग किरदार निभाने वाली हैं। कंगना अपने लंबे एक्टिंग करियर में पहली बार पर्दे पर ट्रिपल रोल करती दिखेंगी। यह खबर आने के बाद से ही उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। बहरहाल, भारतीय सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने फिल्मों में ट्रिपल रोल किए हैं। आइए उनके बारे में जानें।

#1 और #2

दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के ट्रैजडी किंग दिलीप कुमार ने अपनी फिल्म 'बैराग' में कैलाश, भोलेनाथ भोला और संजय नाम के 3 किरदार निभाए थे। उनकी यह फिल्म साल 1976 में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी, जिसके बाद दिलीप ने अभिनय से 4 साल का ब्रेक ले लिया था। उधर 1983 में आई फिल्म 'महान' में अमिताभ बच्चन ने पिता के साथ-साथ उसके दोनों बेटों का किरदार भी खुद ही निभाया। हालांकि, फिल्म फ्लॉप हो गई।

#3 और #4

शाहरुख खान और जॉन अब्राहम

शाहरुख खान ने अपने 30 साल के करियर में करीब 8 बार डबल रोल किया है। उनके करियर में केवल एक ही फिल्म ऐसी है, जिसमें उन्होंने ट्रिपल रोल किया था। ये फिल्म थी 'इंग्लिश बाबू देसी मेम'। 1996 में रिलीज हुई शाहरुख की इस फिल्म को दर्शकों ने साफ नकार दिया था। उधर जॉन अब्राहम ने 'सत्यमेव जयते 2' में पिता और उसके 2 जुड़वां बेटों के किरदार निभाए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी।

#5, #6 और #7

सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर

साजिद खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हमशकल्स' में सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर तीनों ने ही ट्रिपल राेल किए थे। तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु भी इसका हिस्सा थीं, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म पीछे रह गई थी। इस फिल्म की समीक्षकों ने भी खूब आलोचना की थी, वहीं ज्यादातर दर्शकों का मानना था कि यह फिल्म मजा के बजाय सजा देती है। वाशु भगनानी इस कॉमेडी फिल्म के निर्माता थे।

#8 और #9

ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा

'कृष 3' में ऋतिक रोशन को कृष्णा मेहरा, कृष और रोहित मेहरा की भूमिका निभाते देखा गया था। तीनों ही किरदारों में ऋतिक खूब जंचे थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा ने 2009 में फिल्म 'व्‍हाट्स योर राशि' में 12 अलग-अलग राशियों के 12 किरदार निभाए थे। प्रियंका इकलौती ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिन्होंने एक फिल्म 12 किरदार निभाएं हो। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म पिट गई थी।

जानकारी

रजनीकांत और जूनियर एनटीआर

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने 1984 में फिल्म 'जॉन जॉनी जनार्दन' में ट्रिपल रोल किया, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उधर जूनियर एनटीआर ने फिल्म 'जय लव कुश' में 3 अलग-अलग किरदार निभाए। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।