सलमान खान से अमिताभ बच्चन तक, अपनी सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं ये सितारे
अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। कुछ तो अपने चहिते स्टार की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। यह दीवानापन कई बार सितारों पर भारी पड़ जाता है। ऐसे में उन्हें भीड़-भाड़ से बचाने का काम उनके बॉडीगार्ड करते हैं, जो चौबीसों घंटे उनके साथ रहते हैं। आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों से मिलवा रहे हैं, जिनके बॉडीगार्ड की सालाना आय करोड़ों रुपये है।
शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि
शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में शुमार हैं। न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। शाहरुख की तरह उनका बॉडीगार्ड भी बॉलीवुड का सबसे महंगा बॉडीगार्ड है। उनका नाम है रवि संह, जो पिछले लगभग 10 सालों से शाहरुख के लिए काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि साल के 3 करोड़ रुपये कमाते हैं। शाहरुख पार्टी में जाएं या प्रमोशन में, रवि उनके साथ साए की तरह चलते हैं।
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा
सलमान खान भी अपनी सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। उनके बॉडीगार्ड शेरा पिछले 29 सालों से उनकी परछाई की तरह काम कर रहे हैं। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है, जो सलमान की सुरक्षा कर सालाना 2 करोड़ रुपये कमाते हैं। शेरा के साथ सलमान का एक खास जुड़ाव है। सलमान उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। सलमान को भाई बुलाने वाले शेरा उनसे पहले भारत आने वाले हॉलीवुड सितारों को सुरक्षा देते थे।
आमिर खान के बॉडीगार्ड युवराज घोरपड़े
आमिर खान जैसे सुपरस्टार की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है युवराज घोरपड़े ने। ये भी किसी स्टार से कम नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज बॉडी बिल्डर हैं। 16 की उम्र में स्कूल छोड़ने के बाद युवराज ने Ace सिक्योरिटी जॉइन की थी। बाद में उन्हें आमिर की सुरक्षा का जिम्मा मिला। खबरों के मुताबिक, युवराज की सालाना फीस 2 करोड़ रुपये है। युवराज कहते हैं कि उनके दोस्त उनसे जलते हैं कि वह हमेशा आमिर के आसपास रहते हैं।
अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के प्रशंसक दुनियाभर में छाए हुए है। बिग बी के सुरक्षा की जिम्मेदारी जितेंद्र शिंदे के कंधों पर रहती है। जितेंद्र किसी साए की तरह अमिताभ के साथ रहते हैं। वह 2015 से अमिताभ के साथ हैं। घर हो, सेट हो या कोई सार्वजनिक समारोह, जितेंद्र रात-दिन अमिताभ की सुरक्षा करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ उन्हे इस काम के लिए 1.5 करोड़ रुपये सालाना फीस के तौर पर देते हैं।
अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड श्रेयस ठेले
मार्शल आर्ट्स में माहिर अक्षय कुमार भी अपनी निजी सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। उनके बॉडीगार्ड श्रेयस ठेले की सालाना आय 1 करोड़ 2 लाख रुपये बताई जाती है। अक्षय के बेटे आरव की सुरक्षा का जिम्मा भी श्रेयर पर ही है।