
ऑस्कर की दौड़ में शामिल 'डंकी', शाहरुख खान की इन फिल्मों ने भी किया ये कमाल
क्या है खबर?
सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर राज किया। 4 साल बाद 'पठान' से पर्दे पर वापसी करने वाले अभिनेता ने लगातार 3 हिट फिल्में दीं।
'पठान' और 'जवान' संग धमाल मचाने के बाद शाहरुख ने राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 'डंकी' के साथ साल 2023 का अंत किया। फिल्म दर्शकों को खूब पंसद आई।
दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद एक बार फिर यह फिल्म सुर्खियों में है। खबर है कि 'डंकी' ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी।
डंकी
ऑस्कर की दौड़ में शामिल होगी 'डंकी'
'डंकी' शाहरुख और हिरानी की साथ में पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी को सभी ने प्यार दिया और उसी का नतीजा है कि यह अब ऑक्सर 2024 में भेजी जाएगी।
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, 2023 की शाहरुख की तीसरी हिट फिल्म 'डंकी' को ऑस्कर 2024 के नामंकन के लिए भेजा जा रहा है। शाहरुख के सबसे बड़े फैन क्लब SRK यूनिवर्स ने भी एक्स पर यह जानकारी दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
Breaking : Following Swades and Paheli, Shah Rukh Khan's latest film Dunki aims for an Oscar nomination! 🎬🫶🏻 https://t.co/1Sml9hSdV8@iamsrk @RedChilliesEnt @RajkumarHirani @RHFilmsOfficial #Dunki #ShahRukhKhan #DunkiMania #DunkilnCinemas #DunkiWave #NewYearWithDunki…
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 10, 2024
शाहरुख
ऑस्कर में जाने वाली शाहरुख की तीसरी फिल्म
आपको बता दें, 'डंकी', ऑस्कर में जाने वाली शाहरुख की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले उनकी साल 2004 की 'स्वदेस' और साल 2005 में आई 'पहेली' ऑस्कर में भेजी जा चुकी है।
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख के प्रशंसक दुनियाभर में फैले हैं, जो उन्हें असीम प्यार करते हैं। सभी उनके अभिनय की भरपूर प्रशंसा करते हैं। ऐसे में यह शाहरुख और राजकुमार हिरानी के साथ ही उनके प्रशंसकों के लिए भी गर्व का पल है।
डंकी
'डंकी' का बॉक्स ऑफिस कारोबार
'डंकी' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। हिरानी ने एक अहम मुद्दे को एक भावनात्मक कहानी के साथ पेश किया है। इसमें बोमन ईरानी, विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'डंकी' ने 220 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है। अगर फिल्म टिकी रही तो यह 250 करोड़ की कमाई भी जल्द ही पार कर जाएगी।
दुनियाभर में भी 'डंकी' को खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने 440 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्में
भारत से 'ऑस्कर' में गईं ये फिल्में
'डंकी' से पहले भारत की ओर से दो फिल्मों को ऑस्कर के 96वें संस्करण में भेजा गया है। इसमें जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' और विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' का नाम है।
मलयालम फिल्म का सफर खत्म हो गया था। हालांकि, बीते दिन खबर सामने बाई कि, जोसेफ की फिल्म ऑस्कर से बाहर नहीं हुई है और अब भी यह पुरस्कार अपने नाम कर सकती है।