इस तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान
अभिनेता शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बैनर के साथ काम कर चुके हैं। वहीं, साजिद नाडियाडवाला भी लगभग हर बड़े स्टार्स की फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। लेकिन अच्छे दोस्त होते हुए भी शाहरुख और साजिद ने कभी एक साथ फिल्म में काम नहीं किया। पर अब लग रहा है कि यह बदलने वाला है। कहा जा रहा है कि साजिद की फिल्म में शाहरुख अभिनय करते दिखाई दे सकते हैं।
शाहरुख को पसंद आई लैंड ऑफ लुंगी की स्क्रिप्ट- सोर्स
पिंकविला के सोर्स के मुताबिक, "साजिद और शाहरुख पिछले काफी समय से फिल्म बनाने पर चर्चा कर रहे हैं। साजिद ने शाहरुख को 'लैंड ऑफ लुंगी ऑफर' की है। यह एक मसाला एक्शन फिल्म होगी जोकि तमिल फिल्म 'वीरम' का हिंदी रीमेक है। इसे फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे।" आगे बताया कि अभी इस पर बातचीत जारी है। शाहरुख ने अभी इसे हरी झंडी नहीं दी है। हालांकि शाहरुख को स्क्रिप्ट पसंद आई है।
फिल्म के लिए फिलहाल शाहरुख ने नहीं दी सहमति- सोर्स
सोर्स ने बताया, "शाहरुख ने किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं कहा है। 'लैंड ऑफ लुंगी' को लेकर उनकी बातचीत जारी है। उन्होंने इसके लिए सहमति नहीं दी है। अभी उनके पास जो भी स्क्रिप्ट आ रही हैं वह पढ़ रहे हैं और कुछ महीनों में अपने प्रोजेक्ट का ऐलान करेंगे।" सोर्स ने यह भी कहा, "शाहरुख ने 'वीरम' देख ली है और उन्हें पसंद आया है कि कैसे मेकर्स ने इसके हिंदी वर्जन को स्पिन ऑफ किया है।"
फिल्म के लिए अक्षय और विक्की को किया जा चुका है अप्रोच
जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख से पहले 'लैंड ऑफ लुंगी' के लिए अक्षय कुमार और विक्की कौशल को अप्रोच किया जा चुका है। फिल्म का आइडिया अक्षय को लेकर तैयार किया गया था।
'जीरो' के बाद शाहरुख ने नहीं साइन की कोई फिल्म
बता दें कि फिल्म 'जीरो' के बाद से शाहरुख ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। हालांकि शाहरुख के कई प्रोजेक्ट्स में काम करने को लेकर खबरें आईं, लेकिन सब निराधार साबित हुईं। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरे पास अभी कोई फिल्म नहीं है। मैं इस समय किसी फिल्म में काम नहीं कर रहा हूं।" शाहरुख ने साफ कहा था कि वह तीन-चार महीने किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करना चाहते हैं।
राजकुमार की फिल्म में आएंगे नज़र
वहीं, खबरें ये भी हैं कि शाहरुख, राजकुमार हिरानी की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को शाहरुख और रजाकुमार मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म एक लव स्टोरी होगी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राजकुमार इस प्रोजेक्ट में विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करते नहीं दिखेंगे, हो सकता है कि इस फिल्म को राजकुमार अपने खुद के बैनर तले बनाएं। इसके अलावा शाहरुख तमिल फिल्म 'बिगिल' में कैमियो करते दिखाई देने वाले हैं।