शाहरुख खान 'स्त्री 2' के निर्देशक के साथ बनाएंगे फिल्म, होगा नए यूनिवर्स का जन्म
शाहरुख खान ने पिछले साल 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। फिर वह 'जवान' लेकर आए और उनकी यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद आई उनकी फिल्म 'डंकी' भी हिट रही। इस साल शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आई। अब वह फिल्म 'किंग' लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। इसी बीच नई खबर है कि शाहरुख अब 'स्त्री 2' के निर्देशक अमर कौशिक के साथ एक फिल्म लेकर आ रहे हैं।
'स्त्री 2' के निर्माता-निर्देशक के संपर्क में हैं शाहरुख
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख फिलहाल कई फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और उन्होंने एक फीचर फिल्म फाइनल कर दी है। वह अमर कौशिक के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में काम करने वाले हैं, जिसमें एक्शन नहीं होगा। इस सिलसिले में शाहरुख अमर के साथ-साथ फिल्म के निर्माता दिनेश विजान के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। शाहरुख और निर्देशक के बीच कई मुलाकातें हो चुकी हैं। यह एक एडवेंचर फिल्म होने वाली है।
राज एंड डीके के साथ भी चल रही चर्चा
इसके अलावा शाहरुख फिलहाल 'फैमिली मैन' वाले निर्देशक राज एंड डीके के भी संपर्क में हैं। ये एक कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म हो सकती है। शाहरुख को फिल्म का विषय पसंद आया है, वो इसमें भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अभी इस फिल्म के विषय पर फिर से थोड़ा काम करने की जरूरत है। शाहरुख एक साउथ निर्माता के भी संपर्क में हैं। ये भी एक एक्शन फिल्म ही है, लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।
जल्द हो सकती है एक नए यूनिवर्स की शुरुआत
रिपोर्ट में बताया गया है अमर और दिनेश दोनों ही शाहरुख के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं, वहीं शाहरुख भी उनके साथ इस रोमांचक सफर पर निकलने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी उन्होंने यह फिल्म साइन नहीं की है। बताया जा रहा है कि यह हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' यूनिवर्स से अलग होगी और इसके जरिए दिनेश एक अलग ही यूनिवर्स की शुरुआत करने वाले हैं। मैडॉक्स फिल्म्स की तरफ से जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।
'किंग' और 'पठान 2' में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख की 'किंग' की शूटिंग जनवरी, 2025 में शुरू होनी है। इसके बाद उन्हें आदित्य चोपड़ा के साथ 'पठान 2' शूट करनी है। शाहरुख की इन दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को इंतजार है। 'किंग' में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक डॉन की भूमिका निभाने वाले हैं। शाहरुख के जन्मदिन यानी 2 नवंबर को उनकी इस फिल्म का ऐलान होगा। उधर 'पठान 2' साल 2026 में रिलीज होगी।