
शाहरुख खान ने प्रशंसकों को दिया 'डंकी' का तोहफा, जियो सिनेमा नहीं; नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक
क्या है खबर?
शाहरुख खान किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर तो कभी निजी जिंदगी के चलते।
अपनी रोमांटिक छवि के लिए शाहरुख न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी किंग ऑफ रोमांस कहलाते हैं। रोमांटिक रोल करके उन्होंने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया है। वैलेंटाइन डे के मौके पर शाहरुख ने अपने प्रशंसकों को एक खास तोहफा दिया है।
यह तोहफा उनकी फिल्म 'डंकी' से जुड़ा है।
ऐलान
अब घर बैठें लें 'डंकी' का मजा
दरअसल, शाहरुख की फिल्म 'डंकी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि, काफी समय से चर्चा थी कि फिल्म जियो सिनेमा पर आएगी। अब अगर आप फिल्म सिनेमाघरों में देखने से चूक गए तो घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
नेटफ्लिक्स ने 'डंकी' का पोस्टर साझा करते हुए अपने एक पोस्ट में लिखा, 'अपना सामान पैक कर लीजिए। दुनियाभर में डंका पीटने के बाद अब शाहरुख आपके घर आ रहे हैं। 'डंकी' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।'
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने एक्स पर किया ये पोस्ट
Dil ke liye visa nahi lagta. Aa rahe hai aapke ghar, Dunki maarke 🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) February 15, 2024
Dunki, now streaming on Netflix! pic.twitter.com/X7hhmwkzHC
वीडियो
नेटफ्लिक्स ने साझा किया था शाहरुख का वीडियो
इससे पहले नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो साझा कर लिखा था, 'आज 14 फरवरी को मैं आपका वैलेंटाइन आपको यह बताने आया हूं कि आपके लिए नेटफ्लिक्स पर जल्द ही कुछ खास आने वाला है।'
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक फैन ने लिखा, 'आपने इतना बोल दिया, अपना वैलेंटाइन डे तो बन गया।'
उधर ज्यादातर प्रशंसक यही कयास लगा रहे थे कि शाहरुख की फिल्म 'डंकी' नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।
फिल्म
'जवान' भी नेटफ्लिक्स पर हुई थी स्ट्रीम
शाहरुख ने 2023 में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' के जरिए पर्दे पर वापसी की, जो ब्लॉकबस्टर रही। हालांकि, इसके बाद वह 'जवान' लेकर आए और उनकी यह फिल्म और बड़ी ब्लॉकबस्टर रही। इसने दुनियाभर में 1148 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
शाहरुख की यह फिल्म भी सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद नेटफ्लिक्स पर आई थी और OTT पर भी इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।
फिल्म
'डकी' ने की कुल इतनी कमाई
'डंकी' के जरिए शाहरुख और निर्देशक राजकुमार हिरानी ने पहली बार साथ काम किया, वहीं इस फिल्म शाहरुख की जोड़ी पहली दफा अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बनी। वो बात अलग है कि पठान और जवान की तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल नहीं मचाया।
120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 470 करोड़ रुपये कमाए।
फिल्म में बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी अहम भूमिका में थे।