शाहिद कपूर बन सकते हैं 'महाभारत' के कर्ण, राकेश ओम प्रकाश मेहरा से मिलाया हाथ!
2019 में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' की सफलताके बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर लगातार अपने कई प्रोजेक्ट्स के लिए साइन करते जा रहे हैं। अब शाहिद अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद अब जल्द ही 'महाभारत' के कर्ण की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इसके लिए उन्होंने इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता-निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा से हाथ मिलाया है।
कर्ण के नजरिए से दिखाई जाएगी कहानी
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में कर्ण का किरदार अहम होगा। फिल्म में महाभारत की कहानी कर्ण के नजरिए से दिखाई जाएगी। राकेश ओम प्रकाश मेहरा हमेशा से ही कर्ण पर फिल्म बनाना चाहते थे, अब इस प्रोजेक्ट के जरिए आखिरकार उनका सपना पूरा होने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए अब शाहिद के फैंस भी काफी उत्साहित हो गए हैं। हालांकि, फिलहाल फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है।
जानिए कौन थे कर्ण
गौरतलब है कि सूर्यपुत्र के नाम से मशहूर कर्ण को दुर्योधन का सबसे खास दोस्त माना जाता है। अपनी दोस्ती निभाने के लिए कर्ण ने महाभारत की लड़ाई में हिस्सा लिया था, इस दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
मेगाबजट में बन सकती है फिल्म
फिलहाल इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि फिल्म को मॉर्डन लुक दिया जाएगा या यह पौराणिक अंदाज में ही पर्दे पर पेश की जाएगी। कहा जा रहा है कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने अपनी इस फिल्म के लिए मेगाबजट तैयार कर रखा है। इसी बात से अंदाजा लगाया जाने लगा है कि फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं शाहिद कपूर
शाहिद के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति के साथ वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिलहाल इस सीरीज का कोई टाइटल तय नहीं किया गया है। इसकी शूटिंग मुंबई और गोवा में की जाएगी। इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके की जोड़ी करने वाली है। इसके अलावा शाहिद को मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म 'जर्सी' में देखा जाने वाला है।